छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- धमतरी जिला ब्राह्मण समाज की बैठक 19 फरवरी दिन रविवार को सुबह 01 बजे वरिष्ठ संरक्षक श्री सद्दन् शु...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरुद:- धमतरी जिला ब्राह्मण समाज की बैठक 19 फरवरी दिन रविवार को सुबह 01 बजे वरिष्ठ संरक्षक श्री सद्दन् शुक्ला के निवास स्थान पर आहूत की गई है, जिसमे जिला अध्यक्ष के रिक्त स्थान पर पुनर्णियुक्ति पर चर्चा,समाज संगठन के विस्तार पर चर्चा और अन्य सामाजिक पहलुओं पर चर्चा होगी, कुरूद ब्राम्हण समाज अध्यक्ष कमल शर्मा ने सूचना देते हुऐ सर्व ब्राह्मण समाज के लोगो से अपील की है की बैठक में अपनी महती उपस्तिथि देने का आग्रह किया है बैठक में पूरे धमतरी जिले के पदाधिकारी सहित समाज के वरिष्ठ लोगो की उपस्थितिथी रहेगी।
No comments