Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग "टी-20 किक्रेट" में मोहन और युवराज साहू का चयन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद:- छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग सीजन -2 T- 20-20 किक्रेट के लिए कुरुद क्षेत्र के ग्राम मन्दरौद के मोहन साहू और ग्राम...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद:- छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग सीजन -2 T- 20-20 किक्रेट के लिए कुरुद क्षेत्र के ग्राम मन्दरौद के मोहन साहू और ग्राम अरौद के युवराज साहू का चयन हुआ है बता दे की छत्तीसगढ सरकार खेल को बढावा देने के साथ साथ किक्रेट को बढावा देने के लगातार प्रयास कर रही है और ग्रामीण अचंल मे छुपे प्रतिभा को खोज कर एक बडे मचं प्रदान करा रही है यह आयोजन को इण्डियन प्रीमियर लीग IPL की तर्ज पर CPL छत्तीसगढ प्रीमियर लीग करा रही है जिसमे छत्तीसगढ की 8 आठ टीम बनाए गए है जिसमे सरगुजा लायसं, फिल फाइटर्स बिलासपुर, रायपुर कैपिटल्स, नया रायपुर चैलेंजर्स, एच टी सी भिलाई. हिरा पावर प्लांट दुर्ग, आबुझमाड टाइगर्स इस प्रकार आठ टीम के आठ मालिको ने टीम खरीदा है जिसमे मोहन साहु को छ.ग.के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की टीम सरगुजा लायसं ने खरीदा है वही युवराज साहू को हिरा पावर दुर्ग ने खरीदा हैै।

इस प्रकार दोनो ही खिलाङी 11 फरवरी से शुरु हो रहे लीग मे भाग लेने से पहले कैम्प ज्वाईन कर ली है और यह मैच शहीद वीर नारायण सिंह अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर के साथ भिलाई व बिलासपुर के स्टेडियम मे खेला जाएगा। 

इस प्रकार चयन होने पर कुरूद नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, जनभागीदारी समिति शास. महाविद्यालय कुरूद अध्यक्ष देवव्रत साहू, थानुराम साहू, जनपद सदस्य कुरुद, खुबलाल दिवान सरपंच ग्राम पंचायत मन्दरौद, डा.प्रदीप सोनबेर, पुष्कर गोस्वामी, संजय धुव्र, डूमेश कुमार साहू, भारत भूषण साहू, अमित निषाद, महेंद्र साहू, सुर्या चन्द्राकर, अंकित  त्रिपाठी ने शुभकामनाये दी है।

No comments