Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद में रूद्रा़क्ष महोत्सव 26 फ़रवरी से 5 मार्च तक

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:-  कुरूद नगर के अराध्य देवी माँ चण्डी के परिसर मे आदिकाल से विराजमान अराध्य देव जलश्वेर महादेव मंदि...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरुद:-  कुरूद नगर के अराध्य देवी माँ चण्डी के परिसर मे आदिकाल से विराजमान अराध्य देव जलश्वेर महादेव मंदिर मे सप्ताहिक रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम शिव भक्तों के पुजन हेतु बोल बम सेवा समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।

      बोलबम सेवा समिति अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने बताया कि नगर के समस्त श्रद्धालुओं एवं शिव भक्तों से आग्रह है सप्ताह भर चलने वाले इस रूद्राक्ष महोत्सव मे 101000 शिव भक्तों को हमारे संस्था द्वारा निःशुल्क रूद्राक्ष शिव मंदिर के पुजारियों द्वारा अभिमंत्रित करके दिया जायेगा 

      मिली जानकारी अनुसार महोत्सव का शुभारंभ कुरूद क्षेत्र के विधायक अजय चन्द्राकर जी की अर्द्धांगिनी श्रीमती प्रतिभा चन्द्राकर जी एवं संस्था के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर द्वारा 26 फ़रवरी को सुबह 10 बजे शिव मंदिर मे पुजन करके शुभारंभ किया जायेगा।

         भानु जी ने कहा कि रूद्राक्ष वितरण में आप श्रद्धालुओं से आग्रह है कि मंदिर परिसर में हमारे संस्था द्वारा आप श्रद्धालु बंधु- बांधव के लिए पर्याप्त व्यवस्था किया गया है इसलिए मानव शृंखला क़तार बद्ध तरीक़े से शिव मंदिर में पुजारियों से अमिमंत्रित रूद्राक्ष प्राप्त करेंगे।

No comments