Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सिलतरा व बगौद ने अपने शानदार खेल से अगले दौर में किया प्रवेश

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- लाल बहादुर शास्त्री खेल मेला मैदान में चल रहे टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के सातवें दिन शानदार बल्ल...

 छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरुद:- लाल बहादुर शास्त्री खेल मेला मैदान में चल रहे टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के सातवें दिन शानदार बल्लेबाजी व धारधार गेंदबाजी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। चौकों-छक्कों की बारिश के साथ-साथ गेंदबाजो के बेहतरीन प्रदर्शन ने बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय व क्षेत्र के खेल प्रेमी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।     

        शनिवार का पहला मुकाबला माधव इलेवन कुरुद व खत्री इलेवन कुरुद के मध्य खेला गया, जिसे माधव इलेवन कुरुद ने जीता। दूसरा मुकाबला मोंगरा व बगौद के बीच हुआ जिसे बगौद ने जीता। तीसरा मुकाबला सिलतरा व गातापार के बीच हुआ।जिसे सिलतरा ने जीता। इसी तरह चौथा मैच माधव इलेवन कुरुद व सिलतरा के बीच हुआ जिसे सिलतरा ने जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।

         मैच का विशेष आकर्षण बगौद की शानदार बल्लेबाजी व सिलतरा की शानदार गेंदबाजी रही। बगौद ने जहां मोंगरा के खिलाफ 8 ओवर में 132 रनों का विशाल स्कोर बनाया और बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल की।वहीं सिलतरा ने अपने दोनों मैचों में सामने वाली टीमों को निर्धारित ओवरों में अपनी सटीक लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी व बेहतरीन क्षेत्ररक्षण से कम रनों पर रोककर शानदार जीत हासिल की।

        इस प्रकार सिलतरा और बगौद ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। देखा जा रहा है स्पर्धा जैसे

जैसे आगे बढ़ रही रोमांच अपनी चरम सीमा पर पहुंच रहा है। मैच का आंखों देखा हाल योगेश गुरुजी, उमेश साहू, मुकेश कश्यप, मंगल चक्रधारी आदि ने सुनाया।

           मैचों के दौरान डीजे की मधुर धुन खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती है,उन्हें झूमने पर मजबूर कर देती है, प्रतिदिन देर रात तक रोजाना चार मैचों के आयोजन हो रहा है। जिसे देखने गुलाबी ठंड में देर रात खेलप्रेमी मौजूद रहते है।

               मैच को सफल बनाने में अमित निषाद, हेमंत साहू, मलय चन्द्राकर, मंगल चन्द्राकर, कुर्रे जी, बंजारे जी, राजेन्द्र सिन्हा, मुन्ना खान, रियाज हलारी, पंकज सिन्हा, रितेश पवार, अंकित त्रिपाठी, छोटू, मंगल चक्रधारी, खिलेंद्र साहू, लंबू, त्रिलोक साहू, राहुल देवांगन, सत्या ध्रुव, पंकज सिन्हा, दद्दू बैस, वेदु साहू सहित कुरुद क्रिकेट अकादमी के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

No comments