छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- राष्ट्रभक्ति देशसेवा का भाव लिये उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओ के साथ यशस्वी भव अशोक कुमार साहू ग्रा...
मुकेश कश्यप कुरुद:- राष्ट्रभक्ति देशसेवा का भाव लिये उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओ के साथ यशस्वी भव अशोक कुमार साहू ग्राम पोस्ट भेन्डरा ,ब्लाक कुरूद जिला धमतरी पद -टेक्नीकल इंजीनियर क्लर्क इन्डियन आर्मी अग्निवीर के तहत चयन हुुआ है। जिसका सम्मान समारोह 20 फरवरी 2023 दिन सोमवार को रखा गया सेवानिवृत शिक्षक समय लाल साहू के छोटे सुपुत्र परमेश्वर साहू माता श्रीमती रूबि साहू के घर 21 मार्च 2001को जन्म लेने वाले बालक नेताजी कालेज अभनपुर से बीएड की पढ़ाई छोड़कर देश सेवा हेतु ।मडगाँव गोवा पहुँच चुके हैं। पढाई में वे हमेशा से आगे रहे है। समाज द्वारा पंचायत के द्वारा भी वे सम्मान प्राप्त कर चुके है।
उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते बधाई देने के लिए पूरा परिवार सहित सामजिक जन शामिल हुए। प्रमुख रुप से एन के साहू जी शिक्षक यू के बनपेला रामानंद साहू रायपुर लक्ष्मीकांत रायपुर मुकेश साहू पुरानीक लाल ग्राम पटेल गणेश राम परमानंद साहु, मालतीमाला हरिशकुमार पुर्व जनपद सद्स्य चुम्मन मामाजी बासिन, सोनित यश कुमार कमलेश धर्मेंद्र एवं शुभचिंतक साथी भूपेन्द पटेल देवेन्द्र साहू निखिल भाई आकांक्षा बहिन शकुन्तला प्राचार्य टी आर जी शामिल हुए।
No comments