Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

विश्व चिंतन दिवस एवं जिला अलंकरण समारोह का आयोजन

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी के तत्वाधान बृजेश बाजपेई जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला ...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी के तत्वाधान बृजेश बाजपेई जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त के निर्देशन, जिला संघ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन एवं डी के साहू जिला सचिव के नेतृत्व में  चिंतन दिवस एवं सम्मान अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिंदी धमतरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन लालवानी अध्यक्ष दिव्यांगजन बोर्ड धमतरी ,अध्यक्षता विनोद पांडे जिलाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि अलोक जाधव जिला मुख्य आयुक्त, पालनहार मेश्राम अध्यक्ष बौद्ध धर्म महासभा, अफजल अली रिजवी, मदन मोहन खंडेलवाल सदस्य जीव जंतु आयोग छत्तीसगढ़ शासन, देवेश सूर्यवंशी डीएमसी शामिल रहे। जिला राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण एवं अलंकरण समारोह 2023 में चारों विकासखंड के 8 विशिष्ट स्काउटर गाइडर का सम्मान किया गया।

जिसमें वीणा खत्री, खिलेश्वर साहू कुरूद से मोहित बनपेला, डोलेश्वरी साहू धमतरी से, दौलत देवांगन, पुष्पलता साहू मगरलोड से, कुलेश्वर उइके, वंदना सोम नगरी से सम्मानित किया गया गया। विनोद पांडे अध्यक्ष ने कहा की स्काउटिंग सेवा का एक सशक्त माध्यम है। एक और जहां समाज में विभिन्न प्रकार की कुरूतियां जन्म ले रही हैं तो दूसरी ओर स्काउटिंग का यह संगठन जीवन जीने की कला सिखाते हुए बच्चों के अंदर सुनागरिक बनाने के गुण विकसित कर रही है। आलोक जाधव ने कहा कि स्काउटिंग के प्रशिक्षण में बच्चों को साहसी, विश्वसनीय होना, प्रकृति प्रेमी, सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करने में सहायक होना, मितव्यई बनना, दूसरों की सहायता करना, विनम्र बनाना आदि सिखाया जाता है। बृजेश बाजपेयी जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्काउटिंग का उद्देश्य अपने कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण के द्वारा युवाओं को अनुशासित स्वाव लंबी एवं बहुमुखी प्रतिभा संपन्न बनाकर देश और समाज को सुयोग्य नागरिक प्रदान करना है।

 मदन मोहन खंडेलवाल ने बच्चों को प्रसन्न होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का मार्गदर्शन प्रदान करते हुए सफलता हेतु उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मोहन लालवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउटिंग की गतिविधियां बच्चों को अंदर से सुसज्जित एवं व्यवस्थित करने का एक सशक्त माध्यम है साथ ही सेवा भाव को विकसित कर बच्चों को राज्य एवं राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए तैयार किया जाता है। स्काउटिंग का संगठन सदैव ही समाज को सेवा के लिए प्रेरित करता है। नेतुराम यादव ने बताया कि स्काउटिंग का कौशल जीवन जीने के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण कड़ी है। इससे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है साथ ही जीवन में आने वाले संघर्षों को सफलता पूर्वक पार करने का साहस प्राप्त होता है। कार्यक्रम का संचालन डी के साहू जिला सचिव ने किया। कार्यक्रम में एन के साहू बीआरपी, नेतुराम यादव, नम्रता पाठक, वनीता मगर, गणेश साहू उपाध्यक्ष, गोविंद मगर जी, हनुमान वर्मा कोषाध्यक्ष, योगेश्वर साहू वरिष्ठ सलाहकार, नेमलाल गंगेले डीओसी स्काउट, जीवन लाल साहू DTC टिकेश्वर पांडे, रजनी जगताप, संजय साहू ,गौकरण यादव, होमेश्वर ,रोमेश यदु आदि उपस्थित रहे।

No comments