छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय छत्तीसगढ़ एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यमंत्री श...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरुद:- समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय छत्तीसगढ़ एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 9 फरवरी से 11 फरवरी तक ठाकुर प्यारेलाल ग्रामीण एवं पंचायत प्रशिक्षण संस्थान निमोरा में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डी के साहू व्याख्याता शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद ने नोडल अधिकारी के रूप में भाग लिया।
कार्यशाला में एसपीओ डाँ एम सुधीश, डॉ श्रवण सिंह, वंदना चौधरी, यूनिसे फ के विशाल, राहुल एवं सारस्वत हुसैन नकवी अध्यक्ष एवं सलाहकार राज्य बाल कल्याण समिति के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के अंतर्गत बाढ़, भूकंप, आगजनी, दूषित जल से होने वाली बीमारियों सीपीआर स्ट्रेचर, हृदय की धड़कन को पहचानना, बच्चों के अधिकार, बाल संरक्षण कानून, रसोई गैस एवं सिलेंडर में लगने वाले आग से बचाव, पोक्सो की जानकारी ,मधुमक्खी, सर्पदंश, चोट लगने पर बचाव एवं प्राथमिक उपचार आदि की जानकारी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दी गई।
सारस्वत नकवी के द्वारा बाल संरक्षण एवं सुरक्षा पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। गुजरात राज्य के एनजीओ वंदना चौधरी ने आपदा प्रबंधन पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की। व्याख्याता डी के साहू ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अपने क्षेत्र में होने वाले मानव निर्मित एवं प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान के बचाव एवं सुरक्षा के उपाय तथा शाला आपदा प्रबंधन समिति की जानकारी समस्त शिक्षकों विद्यार्थियों एवं पालको को दिया जाना है। आगामी दिनों में विकासखंड स्तर पर इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है तत्पश्चात अनिवार्य रूप से स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा हेतु मानक तैयार किया जाना है।
No comments