छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्य भखारा:- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा के अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघे...
मुकेश कश्य भखारा:- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा के अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद के सदस्य बनाने पर आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही संत श्री असंग साहेब के कबीर सत्संग कार्यक्रम के लिए आमंत्रण दिया और कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आग्रह किया इस अवसर पर पूर्व पार्षद भखारा प्रवीण कोसरेे संत श्री असंग देव जी शिष्य गण श्री देवकर साहेब हरीश साहेब सुरेश साहेब महेश साहेब धर्मेश साहेब उपस्थित थे।
No comments