Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्रामीण अंचल की टीम अपनी प्रतिभाओं का कर रही प्रदर्शन, युवाओं को मिल रहा मंच

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। स्थानीय के साथ-साथ ग्रामीण अंचल की टीमें अप...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरुद:- रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। स्थानीय के साथ-साथ ग्रामीण अंचल की टीमें अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत रही है। इससे युवा प्रतिभा को मंच मिल रहा है। मंगलवार रात्रि को पहले मुकाबले में भेंडरी ने मेंडरका को बहुत ही आसानी से हरा दिया।वहीं दूसरा मुकाबला राहुल इलेवन व एफसीआई इलेवन के मध्य हुआ जिसे राहुल इलेवन की टीम जीत गई।तीसरे मुकाबले में आत्मानंद इलेवन व परखन्दा के बीच हुआ जिसे परखन्दा ने जीता। रात्रि का अंतिम मुकाबला भेंडरी व परखन्दा के बीच रहा ,जिसे शानदार प्रदर्शन करते हुए भेंडरी ने जीत हासिल कर अगले दौर में जगह बनाई।

        मंगलवार को एक बार पुनः ठंडी के बीच दर्शकों ने मैच का भरपूर आनंद लिया। आज के मैच का आनंद लेने विशेष रूप से कृषि उपज मंडी कुरुद के उपाध्यक्ष प्रमोद साहू,नगर पंचायत सभापति डुमेश साहू, पार्षद राघवेंद्र सोनी, व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष रवि चन्द्राकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढाते रहे। मैच का आंखों देखा हाल योगेश गुरुजी, उमेश साहू, सूर्या चन्द्राकर मुकेश कश्यप, रियाज हलारी आदि ने सुनाया।

       मैचों को सफल बनाने में अमित निषाद, हेमंत साहू, मलय चन्द्राकर, मंगल चन्द्राकर, कुर्रे जी, बंजारे जी, राजेन्द्र सिन्हा, मुन्ना खान, रियाज हलारी, पंकज सिन्हा, रितेश पवार, अंकित त्रिपाठी, छोटू, मंगल चक्रधारी, खिलेंद्र साहू, लंबू, त्रिलोक साहू, राहुल देवांगन, सत्या ध्रुव, पंकज सिन्हा, दद्दू बैस, वेदु साहू सहित कुरुद क्रिकेट अकादमी के सभी सदस्यों का योगदान रहा।

No comments