Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा का खिताबी मुकाबला आज, महामुकाबले में दिखेगी कांटे की टक्कर

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज  मुकेश कश्यप कुरुद:- मंगलवार को खेल मेला मैदान में रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा में क्वार्टरफाइनल व पहले स...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

 मुकेश कश्यप कुरुद:- मंगलवार को खेल मेला मैदान में रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा में क्वार्टरफाइनल व पहले सेमीफाइनल की जंग हुई।जिसमें क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आईवायसी ने पुलिस इलेवन को और बड़े करेली ने सिर्री को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

           तदुपरांत मध्यरात्रि को पहला सेमीफाइनल केसीए 1 व आईवायसी के मध्य हुआ, इस संघर्षभरे मुकाबले में केसीए 1 ने शानदार जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। अब आज बुधवार को दूसरा सेमीफाइनल केसीए 2 व बड़े करेली के बीच होगा।इस मैच उपरांत इस स्पर्धा का खिताबी मुकाबला होगा।फाइनल मैच में रोचक व संघर्ष भरा मुकाबला नजर आएगा।जहां दो टीमें इस महामुकाबले में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी। मैंचों का आंखों देखा हाल संजय ध्रुव,पुष्कर गिरी गोस्वामी, योगेश गुरुजी, उमेश साहू, रियाज हलारी, मुकेश कश्यप आदि ने सुनाया। 

मैच के दौरान विशेष रूप से इस स्पर्धा के संरक्षक व नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, पार्षद राघवेंद्र सोनी,उत्तम साहू ,डुमेश साहू, देवव्रत साहू, एल्डरमैन रामचंद्र रतलानी सहित जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य जन उपस्थित रहे। मैंचों को सफल बनाने में संजय ध्रुव, पुष्कर गिरी गोस्वामी, योगेश चन्द्राकर, उमेश साहू , सूर्या चन्द्राकर, अमित निषाद, हेमंत साहू मलय चन्द्राकर, मुकेश कश्यप ,मंगल चन्द्राकर, कुर्रे जी, बंजारे जी, राजेन्द्र सिन्हा,मुन्ना खान,रियाज हलारी, पंकज सिन्हा, रितेश पवार, अंकित त्रिपाठी, छोटू, मंगल चक्रधारी, खिलेंद्र साहू, लंबू, त्रिलोक साहू, राहुल देवांगन, सत्या ध्रुव, पंकज सिन्हा, दद्दू बैस, वेदु साहू सहित कुरुद क्रिकेट अकादमी के सभी सदस्यों का योगदान रहा।

No comments