Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद में श्रद्धांजलि सभा द्वारा शहनवाज़ जी को किया नमन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- अभिव्यक्ति कला मंच, बोल बम सेवा समिति एवं वन्देमातरम परिवार की ओर से सोमवार को पुराना बाजार चौक म...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरुद:- अभिव्यक्ति कला मंच, बोल बम सेवा समिति एवं वन्देमातरम परिवार की ओर से सोमवार को पुराना बाजार चौक में कुरूद की मिट्टी से जुड़े, महान कलाकार छत्तीसगढ़ के दुलरवा बेटा, मुंबई नगरी के बालीवुड एवं टीवी कलाकार शहनवाज़ प्रधान सर जी (नंद बाबा) के मुंबई मे निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर न क्यूमन किया गया

         इस श्रद्धांजलि सभा मे सम्मिलित हुए कला जगत में शहनवाज़ सर के साथ काम किये तीनों की संस्था के संरक्षक क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर ने सर के साथ बिताये यादगार पलों के बारे में सभी सदस्यों को यात्रा वृतांत से अवगत कराया।अभिव्यक्ति कला मंच के अध्यक्ष सोहन आमदे ने भी पुराने पलों के संस्मरण सुनाये, अभिव्यक्ति के सदस्य सुरेश अग्रवाल ने शहनवाज़ सर से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी।

बोल बम सेवा समिति एवं वन्देमातरम परिवार प्रमुख भानु चन्द्राकर ने शहनवाज़ सर का कुरुद में कुछ ही महिने पहले कुरूद में दो बार आगमन हुआ तो उनसे बातें हुई संस्मरण को सुनाया गया।श्री भानु ने बताया कि महान कलाकार कहने पर

शहनवाज़ सर ने ऐसे संबोधन के लिए मना भी किये किंतु कुरूद-छत्तीसगढ के दुलरवा बेटा शहनवाज़ सर हमेशा महान रहेंगे ये कथन आज शहनवाज़ सर के ही शोक सभा गमगीन माहौल में आयोजित सभी सदस्यों के लिए शहनवाज़ सर कुरूद से जुड़े यात्रा वृतांत कला जगत के लिए अमिट रहेगा।

    श्रद्धांजलि सभा मे तीनों ही संस्था के संरक्षक-क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर, नगर पंचायत कुरूद पूर्व अध्यक्ष रविकान्त चन्द्राकर, नगर पंचायत कुरूद के नेता प्रतिपक्ष, बोल बम सेवा समिति-वन्देमातरम परिवार के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर, अभिव्यक्ति कला मंच के अध्यक्ष सोहन आमदे, अभिव्यक्ति कला मंच, बोल बम सेवा समिति एवं वन्देमातरम परिवार के पदाधिकारी-सदस्यगण सुरेश अग्रवाल, राजु रात्रे, टी.आर सिन्हा, शिव निर्मलकर, सुभाष अग्रवाल, गोरख देवांगन, कृष्णकांत साहु, मुलचंद सिन्हा, संजु चन्द्राकर, नंद आमदे, कमल शर्मा, ज्ञानु आमदे, किशोर यादव, भारत ठाकुर, कमलेश रेड्डी, बल्ला साहु, संजय सेन, भूपेन्द्र सिन्हा, वीनू आसरानी, तेजेंद्र सिन्हा, अनूप यादव, दुष्यंत देवांगन, गोटे आमदे, शैलेश नागर्ची, ढालेन्द्र सेन, अनुशासन आमदे सहित कला प्रेमी सदस्य शामिल होकर शहनवाज़ प्रधान सर को श्रद्धा सुमन अर्पित की।


No comments