Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद में विधानसभा स्तरीय मुख्यमंत्री ट्रॉफी रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- रविवार रात्रि खेल मेला मैदान में कुरुद क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में संरक्षक नगर पंचायत अध्यक्ष ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरुद:- रविवार रात्रि खेल मेला मैदान में कुरुद क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में संरक्षक नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर के मार्गदर्शन में कुरुद विधानसभा स्तरीय मुख्यमंत्री ट्रॉफी रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ।

     ग्रामीण व अंचल की खेल प्रतिभाओ को तराशने व उन्हें मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे इस स्पर्धा में कई टीमो के युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने यह आयोजन शुरू हुआ है।

         उद्घाटन अवसर पर उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि मोहन लालवानी जी अध्यक्ष दिव्यांग सलाहकार बोर्ड छत्तीसगढ़ अध्यक्षता श्री शरद लोहाना जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी विशिष्ट अतिथि निशू चंद्राकर जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी प्रभात राव मेघा वाले जी श्रीमती शारदा देवी साहू जनपद अध्यक्ष कुरूद नीलम चंद्राकर जी अध्यक्ष कृषि उपज मंडी कुरूद आशीष शर्मा जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरूद  घनश्याम साहू जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी श्री प्रमोद साहू जी उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी कुरूद श्री जान सिंग यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद देवेंद्र चंद्राकर जी महामंत्री जिला कांग्रेस  डिलन चंद्राकर जी, पार्षद गण  मनीष साहू , उत्तम साहू, राघवेन्द्र सोनी, चुम्मन दीवान, रोशन जांगड़े, मनोज अग्रवाल आदि मंचासीन थे। संचालन योगेश गुरुजी ने किया।

        उद्घाटन अवसर पर अतिथियों ने विधिवत पूजा-अर्चना से स्पर्धा की शुरुआत की। खिलाड़ियों से परिचय जाना व आयोजको को इस स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी।

      प्रथम दिन कुल 3 मैच हुए।पहला मुकाबला सतीश इलेवन व नगर पंचायत कुरुद के बीच हुआ।जिसमे सतीश इलेवन ने बाजी मारी।दूसरा मुकाबला मेघा व बानगर के बीच हुआ जिसे मेघा ने जीता। तीसरा मुकाबला सतीश इलेवन व मेघा के बीच हुआ।जिसे मेघा ने जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।खेल के दौरान खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से सबका दिल जीता।सभी मैच 8 ओवरों का सम्पन्न हुआ।मैच का आंखों देखा हाल संजय ध्रुव,योगेश गुरुजी, सूर्या चन्द्राकर व उमेश साहू ने सुनाया।इस दौरान बड़ी संख्या में देर रात तक उपस्थित रहे।

No comments