छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- नगर में चल रहे मुख्यमंत्री ट्रॉफी रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के दूसरे दौर के मैंचों क...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरुद:- नगर में चल रहे मुख्यमंत्री ट्रॉफी रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के दूसरे दौर के मैंचों की शुरुआत शुक्रवार से हो गई। जिसमें कुल 4 मैच खेले गए।पहले मुकाबले में बगौद ने मेघा को हरा दिया,दूसरे मैच में बीपीएड टीचर्स इलेवन को केसीए ने हराया। तीसरे मैच में पुलिस इलेवन ने सन इलेवन टीचर्स को हराया।
वहीं अंतिम मुकाबले में टाईटन इलेवन ने राहुल इलेवन को हरा दिया मैचों को सफल बनाने में संजय ध्रुव, योगेश चन्द्राकर, उमेश साहू, सूर्या चन्द्राकर, अमित निषाद, हेमंत साहू, मलय चन्द्राकर, मुकेश कश्यप, मंगल चन्द्राकर, कुर्रे जी, बंजारे जी, राजेन्द्र सिन्हा, मुन्ना खान,रियाज हलारी, पंकज सिन्हा, रितेश पवार, अंकित त्रिपाठी, छोटू , मंगल चक्रधारी, खिलेंद्र साहू, लंबू, त्रिलोक साहू, राहुल देवांगन ,सत्या ध्रुव, पंकज सिन्हा, दद्दू बैस, वेदु साहू सहित कुरुद क्रिकेट अकादमी के सभी सदस्यों का योगदान रहा।
No comments