छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- नगर पंचायत कुरुद अंतर्गत मितानिनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरुद:- नगर पंचायत कुरुद अंतर्गत मितानिनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर के सौजन्य से सभी मितानिनों को साडी प्रदान किया गया। जिसे मुख्य रूप से उपस्थित ब्लाक कांग्रेस कमेटी आशीष शर्मा, पार्षद श्रीमती राखी चन्द्राकर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी महामंत्री पप्पू राजपूत आदि ने वितरण कर मितानिनों के कार्यों को सराहते हुए उनके सेवाभाव की तारीफ की।
आशीष जी ने कहा कि मितानिन समूहों द्वारा लगातार अपनी भूमिका का निर्वहन कुशलता व समर्पित भाव के साथ किया जा रहा है। उनके कृत संकल्प कार्य का ही फल है उनके कार्यक्षेत्र की सभी तारीफ करते है।
श्रीमति राखी चन्द्राकर ने कहा कि मितानिन दीदियों व बहनों लगातार अपनी कर्मनिष्ठा व संकल्पशक्ति उनके सेवा क्षेत्र में नजर आ रही है। उनके सेवाओ को मैं प्रणाम करती हूं।उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी करती हूं।
इस अवसर पर राज्य शासन के नाम पत्र सौपते हुए मितानिनों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया तो उपस्थित अतिथियों ने उनकी मांगो को शासन तक पहुचाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मितानिन बहने उपस्थित थीं।
No comments