छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार व जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमे...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरुद:- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार व जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में अटँग और अछोटी में चलाया गया में हाथ से हाथ जोडो पदयात्रा निकली।
यात्रा दौरान कांग्रेस जनों ने वार्ड के प्रत्येक घर-घर जाकर राज्य सरकार की योजनाओं का पाम्लेट द्वारा प्रचार कर लोगों को अवगत कराया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष श्री आशीष ने लोगों को बताया कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में जनता खुशहाल है।उनकी जनहितकारी योजनाओं से छत्तीसगढ़ में विकास की इबारत लिखी जा रही है ।यह क्रम इसी तरह जारी रहेगा।हम सभी इस पदयात्रा के द्वारा सबको सरकार की जनहितकारी योजनाओं से जोड़ने आए है।
इस दौरान प्रमुख रूप से जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, जिला पंचायत सभापति तारणी नीलम चंद्राकर, जिला पंचायत सभापति सुमन संतोष साहू , ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा,सोसायटी अध्यक्ष कूरुद रामेश्वर साहू, पुराणिक साहू, कोडेबोड़ सोसायटी अध्यक्ष रामा साहू, निरंजन साहू, भाठागांव सोसायटी अध्यक्ष रोशन चंद्राकर, अटँग सरपँच महेश्वरी रोशन चंद्राकर, मनोज भतफहरी, एनएसयूआई प्रदेश सचिव योगेश साहू, उमेश साहू, ईश्वर पटेल, उपसरपंच रूपवती साहू , रुद्रनाथ साहू ,भागवत साहू,योगेश निर्मलकर , डुमेश्वरी साहू, ललीता पटेल, परमिला, गजाबाई, ननकी सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए।
No comments