Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

गिरौद ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर अगले दौर में किया प्रवेश

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- खेल मैदान में जारी टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के तहत रविवार को पहले मैच से ही खेलप्रेमियों ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरुद:- खेल मैदान में जारी टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के तहत रविवार को पहले मैच से ही खेलप्रेमियों में उत्साह बरकरार था। पहला मुकाबला तूफान इलेवन और टाईटन इलेवन के बीच हुआ,इस मैच में टाईटन इलेवन ने शानदार जीत दर्ज की।तदुपरांत गुदगुदा और राखी की भिड़ंत हुई,जिसे गुदगुदा ने जीता।तीसरा मुकाबला आजाद चौक कुरुद और गिरौद के मध्य हुआ ,जिसमें गिरौद ने बाजी मारी।रात्रि के चौथे मुकाबले में गिरौद ने पुनः बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया।अंतिम मुकाबला सन इलेवन कुरुद और कुल्हाड़ी के बीच हुआ जिसे सन इलेवन कुरुद ने जीता।

      प्रतिदिन की भांति रविवार को भी खेल मैदान में दर्शकों का उत्साह देखते बनता था,कुल मिलाकर 5 मैच खेले गए। सभी मैचों में स्थानीय व अंचल के खेल प्रेमी देर रात तक मैचों के आनंद लेते रहे।आयोजन को लगातार सफल बनाने में आयोजन समिति के सभी सदस्यगण अपना योगदान दे रहे है।जिसकी तारीफ अतिथियों ,भाग लेने वाली टीमो व दर्शकों द्वारा की जा रही है।अन्य दिनों की तरह इस बार भी 

गुलाबी ठंड में देर रात मैचों के आनंद लेने खेलप्रेमी मौजूद रहे।मैच का आनंद लेने विशेष रूप से कृषि उपज मंडी कुरुद के उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, युकां विधानसभा अध्यक्ष व पार्षद देवव्रत साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।मैच का आंखों देखा हाल योगेश गुरुजी, उमेश साहू ,सूर्या चन्द्राकर ,दिवाकर चन्द्राकर ,मुकेश कश्यप आदि ने सुनाया।

       मैचों को सफल बनाने में एक बार पुनः अमित निषाद, हेमंत साहू , मलय चन्द्राकर, मंगल चन्द्राकर, कुर्रे सर, बंजारे सर, राजेन्द्र सिन्हा,मुन्ना खान,रियाज हलारी, पंकज सिन्हा, रितेश पवार, अंकित त्रिपाठी, छोटू , मंगल चक्रधारी, खिलेंद्र साहू , लंबू, त्रिलोक साहू, राहुल देवांगन ,सत्या ध्रुव, पंकज सिन्हा, दद्दू बैस, वेदु साहू सहित कुरुद क्रिकेट अकादमी के सभी सदस्यों का योगदान रहा।

No comments