Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़ महतारी मन्दिर कुरुद में चैत्र नवरात्रि पर 22 से लगेगा भव्य मेला, तैयारी तेज

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरूद:- चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कु...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरूद:- चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरुद में भव्य मेले का आयोजन 22-03-2023 से 30- 03-2023 तक किया जा रहा है।जिसमें मनोकामना ज्योति स्थापना के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा मेले में मीना बाजार की तैयारी शुरू कर दी गई हैं।

ज्ञातव्य है कि हर साल चैत्र नवरात्रि पर कुरुद में भव्य मेले का आयोजन होता है,जिसे देखने काफी संख्या में लोग उमड़ते है

इस बार मेले में ऑक्टोपस झूला, टोरा टोरा झूला, हवाई झूला, सुपर ड्रैगन, ब्रेकडांस झूला, भूत बंगला, मिक्की माउस, टाइटैनिक, रेंजर झूला, झूला बेबी, ट्रेन सालंबो झूला, मौत कुआं, मोटर बोड, मोटर साइकिल धूम, स्कॉर्पियो धूम, विभिन्न राज्य से आई सुसज्जित दुकानें व मीना बाजार आकर्षण का केंद्र होगी।

वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी..

(चतुथी) दिनांक 25 मार्च दिन शनिवार शाम 06 बजे से 7 बजे मां दुर्गा भगवती मानव कल्याण समिति द्वारा व 07बजे से 10 बजे जय गुरुदेव पंडवानी पार्टी शुक्लाभाठा (गंगाबाई) की प्रस्तुति होगी।

(पंचमी) दिनांक 26. 03. 2023 दिन रविवार को शाम 07बजे से 11बजे छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक कला मंच झमाझम अरमरी खुर्द (रिवागहन) जिला दुर्ग।

(छटमी) दिनांक 27.03 2023 दिन सोमवार शाम 07बजे से 11बजे - लोक सरोवर छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम ग्राम कंडेल (धमतरी),

(सप्तमी) दिनांक 28.03.2023 दिन मंगलवार शाम 07बजे से 11बजे - लोक कला मंच मोर संगवारी

(अष्टमी) दिनांक 29.03.2023 दिन बुधवार शाम 07बजे से 11बजे धरती के सिंगार भोथीपार (कला) राजनांदगांव।

(नवमी) दिनांक 30.03 2023 दिन गुरुवार शाम 07बजे से 11बजे रंगझाझर लोककला मंच दहदहा की मनभावन प्रस्तुति होगी।

       इसी तरह मन्दिर में मनोकामना ज्योति कलश के लिए भी तैयारी जारी है।जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर के प्रबंधक सेवकराम साहू ने बताया कि तेल ज्योति कलश 801रू. राशि एवं घी ज्योति कलश 1201रू. राशि निर्धारित की गई है। संपर्क मोबाईल न. 8871305138 तथा मंदिर कार्यालय मोबाईल न. में फोन पे, गूगल पे के माध्यम से राशि जमा कर वाट्सअप से रसीद प्राप्त कर सकते है।

No comments