Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कक्षा आठवी के बच्चों का हुआ विदाई समारोह

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप@दुर्ग:- शा. क. पूर्व माध्य. शाला कुम्हारी ,दुर्ग में कक्षा 8वीं के बच्चों का "विदाई समारोह "बह...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप@दुर्ग:- शा. क. पूर्व माध्य. शाला कुम्हारी ,दुर्ग में कक्षा 8वीं के बच्चों का "विदाई समारोह "बहुत ही उत्साह के साथ से मनाया गया । निश्चित रूप से विदाई के बेला किसी के लिए भी दुखद पल होता हैं लेकिन कक्षा 7वीं व 6वीं के बच्चों के द्वारा कक्षा 8वीं के बच्चों के लिए किया गया यह सफल आयोजन एक सुखद यादगार बेला बन गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत पारम्परिक सरस्वती पूजन, अतिथि स्वागत से की गई।इस कार्यक्रम के दौरान सीनियर बच्चों के लिए बहुत से मनोरंजक खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए थे जिनका भरपूर आनंद उपस्थित सभी शिक्षकों व छात्राओं द्वारा लिया गया। सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को आशीर्वचन और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने - अपने विशेष शब्दों से शुभकामनाएँ प्रेषित की गई। साथ ही कक्षा 8वीं के बच्चों के द्वारा अपने- अपने अनुभव सांझा किये गए।

कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में कक्षा 8वीं के कक्षा शिक्षक श्री के. एल. वर्मा सर एवम श्री डोमार यादव सर द्वारा बच्चों के लिए अपने मधुर स्वर में क्रमश: "रोते- रोते हँसना सिखों" व "कभी अलविदा न कहना" गीत प्रस्तुत किया गया जिसे सुनकर बच्चे भावुक हो गए। इसी बीच इस सफल ,सुंदर एवम व्यवस्थित आयोजन पर खुश होकर शा. क. पूर्व माध्य. शाला की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती कश्यप मैम द्वारा कक्षा 7वीं व 6वीं के बच्चों को बधाई एवम धन्यवाद दिया गया तथा इस परम्परा को इसी प्रकार आगे बढ़ाने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम का समापन कक्षा 7वीं की छात्रा कु.सुषमा यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन कक्षा-7वीं की छात्रा कु. रितु एवम कु. अनुराधा सिन्हा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में बच्चों को विशेष मार्गदर्शन पटेल मैम, श्री अश्विनी प्रधान सर एवम श्री डोमार यादव सर द्वारा प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में शा. कन्या पूर्व माध्य. शाला के प्रधानपाठक श्री पी.एम. चंद्राकर सर एवम समस्त स्टाफ, शा.बालक पूर्व माध्य. शाला की प्रधानपाठिका श्रीमती रामटेके मैम एवम समस्त स्टाफ तथा शा. कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती मंडी मैम एवम स्टाफ उपस्थित रहे।

No comments