Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

माता कर्मा जयंती वार्षिक सम्मेलन राजपुर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि रूप में शामिल हुई - लक्ष्मीकांता

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मगरलोड:- कर्मा जयंती व वार्षिक सम्मेलन डाभा छोटी करेली परिक्षेत्र स्थान राजपुर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि श्र...

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मगरलोड:- कर्मा जयंती व वार्षिक सम्मेलन डाभा छोटी करेली परिक्षेत्र स्थान राजपुर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि श्रीमती लक्ष्मीकांता हेमंत साहू ने डाभा परिक्षेत्र के सामाजिक बंधुओ को संत माता कर्मा जयंती की बधाई देते कहा मुझे याद है मैं पिछले पंद्रह वर्षों से सामाजिक क्रियाकलाप में भाग लेते आई हु। सामाजिक कुरीतियों के बारे में अपनी बात रखते आई हु। मुझे खुशी होती की जब हम समाज प्रमुख गण अपनी आवाज को बुलंद करते है व उन बातो पर अमल हो नियम बनता है। व उसका हम पालन करते है। तो समाज को एक नई दिशा के साथ नई ऊर्जा प्रदान करती है। हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज पूरे प्रदेश में कुल आबादी में 30% अपनी उपस्थिति दर्ज करते बड़े भाई की भूमिका में अपने सामाजिक ताना बाना के रूप में श्रेष्ठ पहल करते सामाजिक कुरूतियो चाहे विधवा बहने को सम्मान जनक स्थान देने की बात हो, आदर्श विवाह, स्वास्थ शिविर, शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता, दहेज प्रथा का अंत, ऐसे कई सामाजिक नियम बनाकर नई दिशा दी है। जिसे प्रदेश से लेकर जिला, तहसील, परिक्षेत्र, ग्रामीण साहू समाज इन आदर्श नियमो को जमीनी रूप से क्रियान्वयन कर रहे है वे बधाई के पात्र है। मैं इसके लिए आप सभी की प्रशंसा करती हु। साथ ही आबादी के हिसाब से राजनीतिक दृष्टिकोण से विधान सभा में हमारी उपस्थिति की संख्या दिनो दिन कम होते जा रही है। इस ओर भी हमे गंभीर चिंतन व मनन करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ऐवनेद्र साहू ने समाज के पंजीयन इतिहास, नियमावली, वैवाहिक संस्कार से समाज को अवगत कराया व गणेश साहू, केक्ती साहू, तोरण साहू, तोषण कुसुमलता साहू, संध्या साहू ने अपने विचार रखे परिक्षेत्र अध्यक्ष छन्नू साहू ने आभार व्यक्त किया व सभा का संचालन सचिव टेकलाल साहू ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक गण उपस्थित रहे।

     संपादक

प्रदीप गंजीर (छ.ग)

माें. 9425230709

No comments