छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल करेली छोटी (मेघा) में सीनियर किंडरगार्टन मे अध्ययनरत छात्र - छात्राओं क...
मुकेश कश्यप कुरूद:- रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल करेली छोटी (मेघा) में सीनियर किंडरगार्टन मे अध्ययनरत छात्र - छात्राओं के लिए "दीक्षांत समारोह -2023" का आयोजन किया गया। जिसमे उन्हे ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष कुमार ध्रुव ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मगरलोड, विशेष अतिथि अभिभावक इंद्रजीत सिंग दिगवा, गोपाल सिंह सेमराई अध्यक्ष निजी विद्यालय संघ बेलरगांव (नगरी) एवं पारख दास मानिकपुरी संचालक रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल थे। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण, पूजन कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया साथ ही स्कूली बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की की गई। तत्पश्चात अतिथिओ का पुष्प गुच्छ एवम तिलक लगाकर स्वागत किया गया और स्कूल के छात्राओं द्वारा अरपा पैरी के धार राजगीत, स्वागतगीत एवम स्कूल एंथम की संगीतमय प्रस्तुति विद्यालय के संगीत शिक्षक लिलेंद्र साहू के साथ दी गई।
उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए स्कूल के संचालक पारख दास मानिकपुरी ने अपने उद्बोधन में कहा कहा की आज का दिन इन बच्चो के लिए विशेष महत्वपूर्ण है, क्योंकि इन्होंने अपने बाल्यकाल की शिक्षा कुशलता पूर्वक पूर्ण कर लिया है अब प्राथमिक शिक्षा की शुरुआत करेंगे जो इनके जीवन को नई दिशा और ऊंचाईयां प्रदान करेगी।
इस अवसर पर ग्रेजुएशन गाउन धारण किए हुए सभी बच्चो ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों के सामने अपना परिचय देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दिया । मुख्य अतिथि मनीष कुमार ध्रुव बीईओ ने बच्चो को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए, विद्यालय द्वारा आयोजित ग्रेजुएशन डे सेरेमनी और बच्चों के विकास हेतु विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों कि सराहना करते हुए बच्चो के उज्ज्वल भविष्य का कामना किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का सम्मान करते हुए भेंट स्वरूप फलदार पौधे दिया गया। आयोजन को सफल बनाने में प्राचार्या दीप्ति मानिकपुरी, प्रबंधक साधना साहू, एवं डामिन साहू, छबीला साहू, ललिता साहू, रविशंकर साहू, ऐश्वर्या साहू, केशव साहू आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। संचालन लिलेंद साहू और ऐश्वर्या साहू द्वारा किया गया इस अवसर बडी संख्या में अभिभावक और स्कूल के छात्र उपस्थित थे।
No comments