छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- नगर में लेडिस क्लब कुरुद के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारो...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरुद:- नगर में लेडिस क्लब कुरुद के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह व होली मिलन कार्यक्रम रखा गया।
यह कार्यक्रम लेडिस क्लब की संरक्षक डॉ.भारती राव के मार्गदर्शन में रखा गया। मुख्य अतिथि की आसंदी पर श्रीमति मीना गुप्ता पूर्व प्राचार्य शासकीय बालक शाला कुरुद, सुनीता बहन जी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कुरुद ,श्रीमति ध्वनि चन्द्राकर ध्वनि ब्यूटी पार्लर कुरुद आदि विराजमान रही। अध्यक्षता लेडिस क्लब की अध्यक्ष श्रीमति वनिता मगर ने की।
कार्यक्रम का श्रीगणेश दीप प्रज्वलित कर पूजन वंदन के साथ हुआ। तदुपरांत श्रीमति सरोजनी नाग ,श्रीमति सरिता देवांगन ,श्रीमति भारती कश्यप द्वारा अतिथि परिचय किया गया।समिति द्वारा अतिथियों का शाल ,श्रीफल, पौधा आदि भेंट कर सम्मान किया गया।इसके उपरांत आकर्षक खेल का आयोजन हुआ।जिसमें मातृशक्तियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।ततपश्चात होली मिलन कार्यक्रम के क्रम में सभी ने एक दूसरे को रंगों के महाउत्सव होली पर्व की बधाइयां दी।अंतिम कड़ी में आगामी अप्रैल में भी इसी तरह के कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा बनाई गई व समरसता के साथ एक दूसरे से जुड़कर परस्पर सहयोग करने की बात पर बल दिया गया।आभार प्रदर्शन श्रीमति ज्योति मगर ने किया।
इस दौरान श्रीमति प्रतिभा पिल्ले, श्रीमति हेमलता अग्रवाल, श्रीमति रुबीना खान, श्रीमति सीमा कोस्टा,श्रीमति करुणा देवांगन, श्रीमति सरोज शर्मा, श्रीमति भारती मानिकपुरी, श्रीमति चार्ली देवांगन आदि उपस्थित रही।
No comments