Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

खेडूले क्षत्रिय कुनबी समाज संगठन दुर्ग भिलाई ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह वार्षिकोत्सव

भिलाई: - आज दिनांक 19/03/2023 दिन रविवार को खेडूले क्षत्रिय कुनबी समाज संगठन दुर्ग भिलाई के सामाजिक बंधुओ के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम सामा...



भिलाई:- आज दिनांक 19/03/2023 दिन रविवार को खेडूले क्षत्रिय कुनबी समाज संगठन दुर्ग भिलाई के सामाजिक बंधुओ के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम सामाजिक भवन जुनवानी भिलाई में संपन्न हुआ ।आज के कार्यक्रम की शुरुआत मां भवानी और शिवाजी के चलचित्र पर माल्यार्पण करके पूजा अर्चना करके किया गया ।तथा सामाजिक बंधुओ के पारिवारिक परिचय ,युवक युवती परिचय के पश्चात सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए सामाजिक एकता और गतिशीलता पर चर्चा किया गया।आज के इस कार्यक्रम में छोटे बच्चो एवम् महिलाओं के लिए जलेबी दौड़,गोली चम्मच ,संगीत कुर्सी दौड़, गुब्बारा फुलाव जैसे अनेक कार्यक्रम संपन्न कराकर विजेता प्रतिभागियों को वरिष्ठ सामाजिक सदस्यों के द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया और अंत में सभी ने आपस में रंग गुलाल खेलकर आज के कार्यक्रम की समापन की घोषणा माननीय अध्यक्ष महोदय के द्वारा  किया गया । आज के इस कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष.. श्री राजेन्द्र कुमार नाकतोडे ,उपाध्यक्ष..श्री मुकेश कुमार नाकतोडे एवम् श्री चंद्रहास बेदरे ,सचिव..श्री रवि प्रधान ,कोषाध्यक्ष..श्री रविशंकर आठोडे ,सहसचिव...श्री नीलेश जोशी एवम् श्री महेश कुमार ठाकरे । सदस्यगण ......श्री बबलू नाकतोडे,रूपक मिसारे,जगदीश ठाकरे,पंकज नखाते, सूरजलाल ठाकरे,शरद सहारे,किशोर ठाकरे, मुरली जोशी, छन्नूलाल ठाकरे,हरीश नाकतोडे, सुरजलाल मिसारे ,श्रीमती मालन बाई भूते,रानी ठाकरे,वनिता ठाकरे,रजनी ठाकरे,आशा ठाकरे,अंजू अनमोले, शांता बाई पारधी,आदि सामाजिक बंधुओ की उपस्तिथि रही।

No comments