Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ और भाजयुमो ने किया वॉल पेंटिग, लोगों से विधानसभा घेराव में शामिल होने की अपील

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने युवा मोर्चा कुरूद के बैनर तले पूरे कुरूद नगर में मोर आवास मोर ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरूद:- आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने युवा मोर्चा कुरूद के बैनर तले पूरे कुरूद नगर में मोर आवास मोर अधिकार सब ला खा दिस भूपेश सरकार, गरीब के आवास खाके, गुलाब मे पईसा बोहा दिस भूपेश के नारों का नगर की दीवारों में वॉल पेंटिग करते हुए लोगों को भूपेश बघेल सरकार की गरीबों के हक का आवास खाकर और प्रदेश की जनता की गाड़ी कमाई से दिए कर के पैसे का दुरुपयोग दसजनपद की राजकुमारी के स्वागत में गुलाब पर खर्च कर दसजनपद की चापलूसी करने का आरोप लगाते हुए मोर आवास मोर अधिकार की मांग को लेकर 15मार्च को होने वाले विशाल विधानसभा घेराव में अधिक से अधिक लोगों को उस घेराव में शामिल होकर प्रदेश की गूंगी, बहरी सरकार को आने वाले समय में होने वाले चुनाव में आईना दिखाने और फिर से भाजपा की सरकार बनाने का आवाह्न किया जिसमें महेंद्र पंडित (झुग्गी झोपड़ी प्रदेश संयोजक) ने लोगों को इस प्रदर्शन में शामिल होने का आवाह्न करते हुए बताया कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और अजय चंद्राकर जी केबिनेट मंत्री थे उस समय पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा धमतरी जिले की जनता को आवास की सौगात दी थी।

लेकिन दुर्भाग्य से 2018के बाद जब से कांग्रेस की सरकार आई है मानो तब से धमतरी जिले सहित पूरे प्रदेश में गरीबों को मिले आवास और बाकी बुनियादी सुविधाओं का जैसे अकाल पड़ गया है और कांग्रेस की ये गूंगी बहरी सरकार बस अवैध वसूली, माफियाओं को सरंक्षण,कानून व्यवस्था की बदहाली और भ्रष्टाचार के अलावा प्रदेश की जनता को कुछ नहीं दे पाई।

भारतीय जनता पार्टी इस आंदोलन के माध्यम से एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार को स्थापित करने के प्रण के साथ और प्रदेश की जनता को पुनः उनके अधिकारों की दिलाने के उद्देश्य से जन जन तक पहुंच कर इस महाभियान में शामिल होने का आवाह्न कर रही है जिसमें भागवत यादव (जिला संयोजक झुग्गी झोपड़ी) भरत ठाकुर (जिला कार्यालय प्रभारी), कुरूद युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष अनुराग चंद्राकर,जिला सोसल मीडिया, आईटी सेल संयोजक कमलेश चंद्राकर, देवेंद्र साहू, जिज्ञासा सिन्हा, कविता चंद्राकर, रीतीजिया बाई,दीप्ती सूर्यवंशी, रूखमणी साहू, कमला साहू,संगीता यादव,मंजू यादव, लकेस्वरी यादव,दुर्गा निर्मलकर,सकून बंजारे,भावना निर्मलकर,किशोर बंजारे,गायत्री निषाद, केशव चंद्राकर, किशोर यादव,दयालु नागरची,हर्ष अग्रवाल, युवराज मरकाम,अंकु फुटान,कमल शर्मा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

No comments