Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

एनएसयूआई ने बी कॉम अंतिम वर्ष के इनकम टैक्स विषय की पुनः परीक्षा कराने की मांग

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा आयोजित बीकॉम अंतिम वर्ष की विषय इनकम टैक्स की परी...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप धमतरी:- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा आयोजित बीकॉम अंतिम वर्ष की विषय इनकम टैक्स की परीक्षा दिनांक 11 मार्च 2023 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में संपन्न हुआ,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष के पास बीकॉम अंतिम वर्ष के अधिकांश परीक्षार्थियों ने शिकायत कर बताया कि उक्त प्रश्न पत्र में अधिकांश प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे गए। अधिकांश महाविद्यालयों में मल्होत्रा के किताब से पढ़ाया गया है जबकि सारे प्रश्न सकलेचा के किताब से हैं मल्होत्रा व सकलेचा के किताबों में जमीन आसमान का फर्क है। पाठ्यक्रम से बाहर प्रश्न पूछे जाने के कारण अधिकांश परीक्षार्थियों को अनुत्तीर्ण होने का डर सता रहा है एवं भविष्य अंधकार में लग रहा है। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव महाविद्यालय के प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंप मांग किया कि उक्त परीक्षा को जांच कर निरस्त करते हुये पुनः परीक्षा आयोजित किया जाये। 

पत्र के साथ इनकम टैक्स लॉ एंड एकाउंट 62वी पाठ्यक्रम की छायाप्रति व प्रश्न पत्र कोड G-3043 की छाया प्रति संलग्न किया है। पत्र को उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल कुलसचिव पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय व जिला कलेक्टर धमतरी जिला को प्रेषित किया गया। ज्ञापन सौपने वालो में राजा देवांगन, ऋषभ यादव, नमन बंजारे, तेजप्रताप साहू, प्रीतम नेताम, ऋषि साहू उपस्थित रहे।

No comments