Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

होली मिलन समारोह एवं फाग महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रूप में पधारे युवा नेता आनंद पवार

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- श्री सिद्धि विनायक सांस्कृतिक कला मंच भानपुरी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह एवं फाग महोत्सव के श...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप धमतरी:- श्री सिद्धि विनायक सांस्कृतिक कला मंच भानपुरी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह एवं फाग महोत्सव के शुभारंभ एवं दीप प्रज्वलन में विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष युवा नेता आनंद पवार ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी,कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच श्री मति जानकी कमलेश्वर साहू ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव विक्रांत पवार, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष गुरु गोपाल गोस्वामी,कांग्रेस आई टी सेल के जिला अध्यक्ष तुषार जैस,संत ध्रुव,पंच राम साहू,जीवराखन फेकर, नोहर यादव, रघुबीर साहू,सुंदर ध्रुव, लखन यादव, घनश्याम साहू, सेवक मंडावी, फागु साहू आदि उपस्थित रहे। आयोजन समिति एवं ग्राम वासियों द्वारा युवा नेता आनंद पवार को पंचायत भवन से कार्यक्रम स्थल तक फाग मंडली द्वारा वाद्ययंत्रों के साथ गीत गाते हुए पहुँचाया गया, जहाँ पहुँचकर उन्होंने भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति की पूजा अर्चना की और रंग अर्पित किये।

इसके बाद मंच में उपस्थित सभी अतिथियों को रंग लगा कर होली के पर्व की शुभकामनाएं दी।आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को स्वागत भरवा हार एवं होली की टोपी पहनाकर किया गया,सिद्धि विनायक सांस्कृतिक समिति के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई।युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष गुरु गोपाल गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में सभी को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्यौहार हम सबके जीवन मे निहित अलग-अलग रंगों का महत्व बताता है,इस त्यौहार के माध्यम से हमें अलग अलग रंगों को जानने और समझने का अवसर मिलता है और यह शिक्षा मिलती है कि सब रंग अपनी अपनी जगह बेहद उपयोगी एवं आवश्यक है।माँ विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष युवा नेता आनंद पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि होली का त्यौहार हिन्दू वर्ष के सबसे अंतिम त्यौहार के रूप में आता है जो अपने अंदर हमारे सभी त्योहारों के रंग समेटे हुए आता है,होली ही एकमात्र ऐसा त्योहार है जिसमें हमें किसी विशेष तैयारी की आवश्यकता नही होती ना ही कोई पोशाक या अन्य वस्तुओं की,इस त्यौहार में किसी भी प्रकार के साधनों की कोई बाध्यता नही होती अगर कुछ आवश्यक होता है तो केवल उत्साह,रंगोत्सव के पूर्व होने वाली होलिका दहन के पीछे की कथा प्रेरक तो है लेकिन इसका आध्यात्मिक महत्व भी जीवन के लिए बहुत उपयोगी है, जिस प्रकार दुष्ट होलिका ने प्रह्लाद को जलाने का षड्यंत्र रचा और अपने उस षड्यंत्र में स्वयं की उलझ कर मृत्यु को प्राप्त हुई और प्रह्लाद के सत्य,दृणता और भक्ति ने उसकी रक्षा की यह कथा हमें सिखाती है कि अगर आपमें सत्य और उसके प्रति दृणता है तो आप के विरूद्ध रचे गए षड्यंत्र भी आपका कुछ अहित नही जर सकते और ईश्वर परिस्थितियों को ऐसा बना देते है कि वे षड्यंत्र भी आपके लिए अनुकूल प्रभाव देने लगते है।इस कार्यक्रम में सुन्दर ध्रुव,रघुवीर साहू, संतराम ध्रुव, शोभा राम मंडावी, रामजी नेताम, ऐमन नेताम, खेदू राम कुंजाम, योगेश्वर साहू (बढाई),नोहर यादव घनश्याम साहू, तीरथ साहू, महेश साहू, टोपेन्द्र पूनम साहू, चेतन,चन्द्रकांत नेताम, दीपक मंडावी, पुनीत मरकाम, विक्की, खोमेश नेताम, रोशन यादव, युधिष्ठिर, अभिषेक नेताम, प्रखर मरकाम, दिनेश, सुशांत, मुकुन्द, जितू, डेमन, थनेन्द्र, खोमेन्द्र, नीरज, गज्जू, पुनम सहित समस्त ग्रामवासियों ने अपनी उपस्थिति दी।

No comments