छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप महासमुंद:- बुधवार को हिन्दू नववर्ष के अवसर पर नगर में शोभायात्रा निकाली गई।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कहार भोई समा...
मुकेश कश्यप महासमुंद:- बुधवार को हिन्दू नववर्ष के अवसर पर नगर में शोभायात्रा निकाली गई।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासमुंद द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया।साथ ही भक्त गणों के लिए पेयजल दूध शेक की व्यवस्था रखी गई थी। जिसके वितरण का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी गणेशचन्द्र गोहिल ,उमेन्द्र औसर ,योगेश कश्यप, स्वाति कश्यप, उज्ज्वल ,आनंदी ,रागिनी आदि के द्वारा किया गया।साथ ही प्रभु श्रीरामचन्द्र जी की पूजा अर्चना कर जनकल्याण व समाज के विकास की अर्जी लगाई गई।इस दौरान बड़ी संख्या में सामाजिक बन्धु शामिल हुए ।
No comments