छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- समीपस्थित ग्राम परसवानी में भक्तिमय त्रिदिवसीय रामायण प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ।तीन दिनों ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरुद:- समीपस्थित ग्राम परसवानी में भक्तिमय त्रिदिवसीय रामायण प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ।तीन दिनों तक ग्राम में भगवान श्रीराम कथा की पावन कथा का रसपान करते हुए ग्रामीणजनों ने प्रभु के चरणों मे जनकल्याण की कामना की।इस दौरान कुरुद से युवा भूपेंद्र सिन्हा कार्यक्रम में शामिल हुए और आयोजकों इस भव्य आयोजन की बधाई दी। इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजक समिति श्री पारस मानस मण्डली ग्राम परसवानी सदस्यगण शंकर लाल साहू,नारद राम साहू,वासुदेव साहू, दाऊलाल यादव,पन्ना लाल चंद्राकर,ओम प्रकाश ध्रुव, भावसींग धुन, ओंकार साहू, गोकरण ध्रुव, विष्णुदेव साहू, रोहीत कुमार साहु, शत्रुक्ष साहू संजय साहु, महावीर साहु संजु साहु सहित समस्त ग्रामवासियों का योगदान रहा।
No comments