छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रजी माध्यम स्कूल कुरूद में कक्षा LKG, पहली, 11वी में सभी सीट व अन्य ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरुद:- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रजी माध्यम स्कूल कुरूद में कक्षा LKG, पहली, 11वी में सभी सीट व अन्य कक्षाओं में रिक्त सीट के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया 10अप्रैल 2023 से प्रारंभ हो रही है।ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि 5मई है।
इच्छुक छात्र, छात्रा के पालक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन से प्राप्त आवेदन से ही पात्र आवेदन में से लाटरी के माध्यम सेसमबंधित कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा। कोविड19 में अनाथ हुए बच्चो को प्राथमिकता के साथ प्रवेश दिया जाएगा।ऑनलाइन आवेदन हेतु बेवसाइट WWW.cgschool.in/saems है। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
No comments