Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

एनएसयूआई ने मनाया 53वां स्थापना दिवस, जिले भर में कई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक छात्र संगठन एनएसयूआई का 53 वें स्थापना दिवस के अवसर पर एनएसयूआई जिला...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप धमतरी:- देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक छात्र संगठन एनएसयूआई का 53 वें स्थापना दिवस के अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के आदेश पर पूरे जिले भर के एनएसयूआई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि जिले भर के सभी ब्लॉक में स्थापना दिवस को लेकर अलग अलग प्रोग्राम का आयोजन किया गया था जिसकी शुरुवात जिला मुख्यालय में राजीव भवन में ध्वजारोहण कर की गई, जिसके पश्चात कुरूद ब्लॉक में प्रदेश सचिव योगेश साहू के नेतृत्व में एनएसयूआई पदाधिकारियों द्वारा अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किया गया, नगरी ब्लॉक में भी प्रदेश सह सचिव गीतेश साव और विधानसभा अध्यक्ष अंकुश देवांगन के नेतृत्व में ध्वजारोहण कर मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, वही भाखरा ब्लॉक में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य लोकेश साहू और मगरलोड ब्लॉक द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष अयान शेख की अगुवाई में गरीब व वंचित बच्चों को स्टेशनरी सामग्री बांटी गई एनएसयूआई सोशलमीडिया राष्टीय सहसंयोजक ओमप्रकाश मानिकपुरी व ब्लॉक अध्यक्ष कुकरेल विवेक कतलाम के द्वारा कुकरेल ब्लॉक के सलोनी में वृक्षारोपण किया गया , बेलर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद यादव व जिला सचिव विक्की देवांगन द्वारा बेलर में गरीब बच्चो को स्टेशनरी सामग्री बाटा गया, धमतरी ब्लॉक (ग्रामीण) के ब्लॉक अध्यक्ष नोमेश सिन्हा के नेतृत्व में बहुत से ग्रामों में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा विविध कार्यक्रम करवाए गए।।

एनएसयूआई ग्रामीण ब्लॉक के अध्यक्ष नोमेश सिन्हा ने बताया कि ब्लॉक के कई गांवों में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जिसमे भरारी में रंगोली प्रतियोगिता, गागरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम, शंकरदाह में केक कटिंग, डोडकी में प्याऊ घर, बिजनापूरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रंगोली प्रतियोगिता, झिरिया ध्वजारोहण समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

  एनएसयूआई की कार्यशैली से प्रभावित होकर जिले भर के लगभग 100 छात्रों ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की । 

    गौरतलब है कि प्रदेश में पहली बार किसी जिले में इतना भव्यता से जगह जगह स्थापना दिवस मनाया गया हो ।

No comments