Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम अंवरी में आयोजित मां कर्मा जयंती समारोह व अनावरण में शामिल हुए - लक्ष्मीकांता हेमंत साहू

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  कुरूद:- सन्त माता कर्मा प्रतिमा अनावरण व जयंती समारोह  ग्राम अवरी में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर मुख्या...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

कुरूद:- सन्त माता कर्मा प्रतिमा अनावरण व जयंती समारोह  ग्राम अवरी में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर मुख्यातिथि श्रीमती लक्ष्मीकांता हेमंत साहू छाया विधायक कुरूद ने मां कर्मा की प्रतिमा अनावरण व जयंती की समस्त सामाजिक बंधु जन को बधाई दी, और कहा हम तैलिक वंश के आराध्य देवी मां कर्मा के वंशज है। मां संत माता कर्मा की पूजा साहू समाज सहित सर्व हिंदू समाज के लिए पूजनीय है। लोग मां कर्मा की महिमा का गुणगान करते बहुत ही श्रद्धा से उनकी पूजा करते है। मैं आज यहां समस्त साहू समाज के साथियों से कहना चाहूंगी कि। हमारे समाज के लोगो का अपमान करने वाले, बुरा शब्द कहने वाले, गली गलौज देने वालो के सामने घुटने न टेके। क्योंकि आत्मसम्मान व आत्म स्वाभिमान है तो हम सबका मानवीय संवेदना है। आत्मसम्मान की रक्षा के लिए हमे लड़ना है न की झुकना। आत्मसम्मान की रक्षा के लिए लोग अपनी जान तक देने को तैयार रहते है। तो ये से व्यक्तियों का सम्मान क्यों? समाज के व्यक्ति का अपमान मां कर्मा का अपमान है। 

आगे श्रीमती लक्ष्मीकांता साहू ने कहा...

              साहू समाज के द्वारा उठाई गई कुरूति उन्मूलन व आदर्श आचार संहिता की प्रसंशा करती हूं। जिसका परिणाम आज जमीन पर दिख रही है। साथ ही हम बड़े बुजुर्ग अपने नई पीढ़ी के बच्चो के ऊपर अपनी निगरानी बढ़ादे, क्योंकि नशा पान से हमारी नई पीढ़ी बर्बादी की ओर अग्रसर है। व नया जहर नई टेक्नोलॉजी मोबाइल का है जिसके अत्यधिक उपयोग व दुरुपयोग का भारी दुष्परिणाम देखने को मिल रहा। जिससे छोटे छोटे बच्चो को मानसिक विकृति के साथ पढ़ाई लिखाई से दूरी बनती जा रही है। इसलिए हम बड़े बुजुर्ग अपना कीमती समय बढ़ते बच्चो के निगरानी कर उसे संस्कारित बनाए। व आज मां कर्मा के जयंती समारोह की सार्थकता भी यही है। 

          इस गरिमामई कार्यक्रम के लिए ग्रामीण अध्यक्ष भुनेश्वर साहू व सरपंच पुनेश्वर साहू व साहू समाज व सर्वसमाज को बधाई व धन्यवाद ज्ञापित करती हू। इस अवसर पर अतिथि गण तहसील अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू, जिला साहू समाज कोषाध्यक्ष गणेश साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष होमेंद्र साहू ने विचार रखे। संचालन झमेंद्र साहू भखारा वाले व कार्यक्रम का आभार ग्रामीण अध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने किया इस अवसर पर सर्व ग्रामीण समाज की बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

No comments