Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

राजीव भवन पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड

पार्टी एक परिवार की तरह है पार्टी की ताकत कार्यकर्ता होता है - विजय जांगिड छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह...

पार्टी एक परिवार की तरह है पार्टी की ताकत कार्यकर्ता होता है - विजय जांगिड

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप धमतरी:- छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ राष्ट्रीय कांग्रेस सहसचिव का बस्तर प्रवास के दौरान धमतरी कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन आगमन हुआ जहाँ कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा की संबोधित करते हुए कहा की पार्टी एक परिवार की तरह है पार्टी की ताकत कार्यकर्ता होता है कार्यकर्ता का मान सम्मान होना बहुत आवश्यक है संगठन और सत्ता में कभी ऊंच-नीच बनी रहती है आप सबके बीच तालमेल बनाने और कांग्रेस के लिए एक सदी हुई रणनीति के साथ विधायकों को जिताने कांग्रेस के विधायक बनाने कि जवाबदारी लेकर मैं आपके बीच आया हूं। राहुल गांधी जी को जिस तरह से मोदी सरकार घेरना चाहती है डराना चाहती है उससे राहुल गांधी और उनका कोई भी कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है, महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी देश में साफ नजर आती है मोदी जी अपने चाहतों को लाभ पहुंचा रहे हैं प्राइवेट कम्पनियों को सरकारी संस्था बेच रहे हैं इन सब का जवाब जनता देगी छत्तीसगढ़ सरकार और भूपेश बघेल जी ने हर वर्ग को जो सुविधाएं दी है जो लाभ दे रहे हैं उन्हें लेकर जनता के बीच जाना है

और इन सब बातों को लेकर हमें जनता तक और बूथ स्तर तक पहुंचना है आप सबकी भावनाओं का मैं कद्र करता हूं लेकिन बिना कोई द्वेष लिए बगैर आप कांग्रेस के नीति निर्देशक के अनुरूप हम सबको मिलकर काम करना होगा। जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि कहा संगठन और कार्यकर्ता की मेहनत चुनाव की जीत की कुंजी होती है कांग्रेस की जीत हम सब कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा आज हमारे नेता राहुल गांधी जी को मोदी सरकार परेशान कर रही है कार्यकर्ताओं के घर में छापे मारे जा रहे हैं उन्हें डराया जा रहा है राहुल गांधी जी की सदस्यता षडयंत्र पूर्वक खत्म कर ओची राजनीति की है भूपेश बघेल की सरकार ने महिला युवा बुजुर्ग किसान मजदूर हर वर्ग के लिए सोचा है और उन्हें रोजगार देने का बीड़ा उठाया है, यह कांग्रेस की मजबूती है आप सब कार्यकर्ता पार्टी की ताकत है सब मिलजुल कर कांग्रेस के लिए चुनाव में जीत हासिल करेंगे इस दौरान सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, सहप्रभारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विजय जांगिड, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी शरद लोहाना, अध्यक्ष दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन मोहन लालवानी, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी गुरमुख सिंह होरा, महापौर नगर पालिक निगम धमतरी विजय देवांगन, मदन मोहन खंडेलवाल सदस्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड, नजीर अली सिद्धकी सदस्य उर्दू बोर्ड, अशरफ रोकड़िया सदस्य मदरसा बोर्ड, विजय प्रकाश जैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता, आनंद पवार पूर्व पीसीसी सचिव, आकाश
 गोलछा, ईश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस शहर, घनश्याम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण, मनीषा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी, घामेश्वरी साहू अध्यक्ष महिला कांग्रेस ग्रामीण, सूर्यप्रभा चेटियार अध्यक्ष महिला कांग्रेस शहर, तारणी चंद्राकर सभापति जिला पंचायत धमतरी, सलीम रोकडिया कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, भरत नहर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, आलोक जाधव, नरेश जसूजा, योगेश लाल, तनवीर कुरैशी, महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, वसीम कुरैशी, एल्डरमेन अवधेश पांडे, होरी लाल साहू, रजत जसूजा, राहुल बख्तानी, कृष्णा मरकाम, दुष्यंत घोरपड़े, हितेश गंगवीर, विशु देवांगन, शास्त्री सोनवानी, वीणा देवांगन, विक्रांत पवार, महिम शुक्ला, उमेश साहू, लेखराम साहू, गंगाराम देशलहरे, जगदीश राम साहू, गीतराम सिन्हा, अंबर चंद्राकर, आशुतोष खरे, पवन यादव, कुणाल यादव, आनंद प्रकाश, मोहन डीडी, परसराम ठाकुर, मोहन जांगड़े, खिलेंद्र साहू, सूरज पासवान, तोमेश साहू, तोगु गुरूपंच, आशीष बंगानी, भागी निषाद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments