छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- अधिवक्ता संघ कुरुद का मतदान सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ,जिसमें कुल 72 अधिववक्ताओ ने अपने मताधिकार क...
मुकेश कश्यप कुरुद:- अधिवक्ता संघ कुरुद का मतदान सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ,जिसमें कुल 72 अधिववक्ताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों में मुकेश साहू को 43 व रमेश पांडेय को 29 मत प्राप्त हुए।इस प्रकार श्री साहू ने 14 मतों से शानदार जीत हासिल की।
विदित है कि विगत दो दशकों से वकालत कर रहे श्री साहू धमतरी जिला न्यायालय से प्रारम्भ किया था। वे सिविल कोर्ट में लोगों को निरन्तर कानूनी सलाह दे रहे है।वे इसके पूर्व संघ के सहसचिव व सचिव पदों भी अपनी महत्ती भूमिका निभा चुके है।
सम्पन्न हुए चुनाव में निर्वाचन अधिकारी बीड़ी साहू ने बताया कि कुल 73मतदाताओं में 72मतदाता उपस्थित हुए थे। जिसमें मुकेश साहू ने विजयी श्री हासिल की। अन्य पदों में उपाध्यक्ष नरेश डिगरे,सचिव मोहेंद्र चन्द्राकर , सहसचिव श्यामशंकर चन्द्राकर,सांस्कृतिक क्रीड़ा सचिव हेमन्त निर्मलकर व कोषाध्यक्ष यशवंत साहू निर्वाचित हुए।
मुकेश जी को शानदार सफलता पर अधिवक्ता संघ के केआई परमार, अशोक पटेल, लक्ष्मीकांत दिवेदी, रमेश सिन्हा, तरुण यदु,सन्तोष बैस,दीपक परमार,राजेंद्र सार्वा,प्रदीप यादव, नरेंद्र साहू, सूरज प्रकाश लांबा
मुकेश साहू, पवन साहू, सुमन प्रकाश ठाकुर, अयुब खान, अरविंद सिंह गुरु,जागेश्वर सिन्हा, चंद्रशेखर सिन्हा,एनेन्द्र कुमार साहू,गुणवंत सोलंके, मनहरण सिंह भारद्वाज, जितेंद्र तेलासी, जीवराम ध्रुवंशी, संजय केला, रमाकांत चन्द्राकर,ओमप्रकाश चन्द्राकर आदि ने बधाई देते हुए हर्ष जताया है।
No comments