छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जय हनुमान सेवा समिति द्वारा कारगिल चौक कुरूद में हलुवा प्रसादी, फ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरुद:- हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जय हनुमान सेवा समिति द्वारा कारगिल चौक कुरूद में हलुवा प्रसादी, फल, लड्डू तथा शरबत का वितरण किया गया । साथ ही दिव्य हनुमान मंदिर पचरीपारा द्रारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा का समिती के सदस्यो ने फूलो की वर्षा एवं आतिशबाजी कर शोभायात्रा का स्वागत किया ।कार्यक्रम में मालक राम साहू, हरिराम निषाद ,प्रकाश धीवर, मनीष साहू, विनोद चंद्राकर, संतोष साहू, राकेश यादव, महेश साहू ,यतीश चंद्राकर उमाशंकर साहू, चिंताराम लहरें, गोविंद झा, गोकुल साहू ,राजेंद्र गुप्ता ,अनूप यादव ,नवीन साहू, उत्तम साहू सरोज साहू ,मुकेश पंवार ,तुलाराम चंद्राकर, राजेश मुंडा ,ज्ञानचंद सिन्हा, गुड्डू यादव, नरेंद्र गुप्ता विश्वास कदम अतुल केला नीरज शुक्ला अन्य सदस्य एवं नगरवासी उपस्थित थे।
No comments