Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में पधारे युवा नेता आनंद पवार

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- राजीव युवा मितान क्लब एवं आनंद पवार फैंस ग्राम गागरा द्वारा शहीद संतोष नेताम एवं दिलीप साहू की स्...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप धमतरी:- राजीव युवा मितान क्लब एवं आनंद पवार फैंस ग्राम गागरा द्वारा शहीद संतोष नेताम एवं दिलीप साहू की स्मृति में भव्य रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें युवा नेता आनंद पवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी सचिव विक्रांत पवार ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव युवा मितान क्लब की जिला समन्वयक वातांजली गोस्वामी, कांग्रेस आई टी सेल जिला अध्यक्ष तुषार जैस एवं युवाकांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर उपस्थित रहे।आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया,युवा नेता आनंद पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय मे क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है क्रिकेट का खेल आज विश्व के बहुत देशों में खेल जाता है क्रिकेट ऐसा खेल है जो खिलाड़ी को शारारिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है ऐसे आयोजनों से ही छोटे शहर या ग्रामीण परिवेश के खिलाड़ियो को एक सुंदर मंच मिलता है, जिससे उनको अपना प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है, इसके माध्यम से वो अपने अंचल, राज्य, और देश का नाम रौशन करते है।

आगे उन्होंने कहा कि क्रिकेट हमे जीवन जीने का कला भी सिखाता है कि “कैसे हमे जीवन की हर कठिनाइयों और उतार चढ़ाव भरी चुनौतीयों का सामना करके विजयी हासिल करना है चाहे वह बल्ले से आक्रमण कर विरोधी के छक्के छुड़ाने की बात हो, चाहे बॉलिंग करके समस्या रूपी विकेट उखाड़ने की बात हो या परिवार-समाज के प्रति दायित्वों का निर्वाह करते क्षेत्ररक्षण कर सबको सुरक्षित रखने की बात हो।जैसा कि आप लोगों ने यह आयोजन हमारे शहीदों की स्मृति में आयोजित किया है इसलिए यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से पारदर्शी और नैतिक मूल्यों का निर्वहन करते हुए संपन्न हो। इस कार्यक्रम में सचिन साहू,विजय साहू,दुष्यंत साहू,रवि यादव,विनोद हिरवानी, रविशंकर ध्रुव, खेमराज ध्रुव, लुकेश्वर साहू, दुर्गेश साहू, गोपेन्द्र, दुष्यंत, हिमांशु, निखिल तुपेश्वर, पोषण, महेन्द्र, परमेश्वर धीवर, नीलम, युगल किशोर, सुधाकर बघेल, जिनेन्द्र, तेजू ,अरुण, हमनंद जक्को कृष्णा राजू धीवर मूनू डोमेन्द्र गुम्मन साहू, रविचोपडा, हिरेन्द्र यादव तोषण न पिन्टू साहू धर्मेंद्र साहू, मनीष साहू, ओमकार, गितेश्वर, रविकांत साहू, लोकन्द्र, सदनारायण एकलव्य,डोमेश्वर यादव,प्रभाकर बघेल,यशवंत साहू उमेश साहू बल्ला चन्द्राकर, गिरवर सार्वा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

No comments