छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- साहू समाज में सक्रिय भूमिका निभाने वाले हिरेंद्र साहू को उनकी सक्रियता के चलते दोबारा प्रदेश साहू...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप धमतरी:- साहू समाज में सक्रिय भूमिका निभाने वाले हिरेंद्र साहू को उनकी सक्रियता के चलते दोबारा प्रदेश साहू समाज में युवा प्रकोष्ठ के सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्राम खरेंगा निवासी हिरेंद्र साहू विगत 20वर्षो से समाज तथा समाज कल्याण के लिए हमेशा से तत्पर रहे है।अपने पिता जी सोनू राम साहू जो की एक शिक्षक है उनसे भी प्रभावित थे और शुरुआत में ग्रामसाहू समाज के विभिन्न पदों का दायित्व का निर्वाहन करते हुए ग्रामीण साहू समाज खरेंगा के अध्यक्ष भी रहे तहसील साहू समाज धमतरी युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष के साथ ग्रामीण व्यवस्था समिति के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते रहे है।4 वर्ष पूर्व वे जिला साहू समाज धमतरी के युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक चुने गए इस दरमियान करोना काल जैसे विकट परिस्थिति में तात्कालिक जिला साहू समाज अध्यक्ष श्री दयाराम साहू जी के साथ मिलकर एक अभियान चलाया जिसमे हजारों की संख्या में लोगो ने और समाज के ग्रामीण परिक्षेत्रीय,तहसील इकाइयों ने करोना से लड़ने एक फंड एकत्रित किया जिसका उपयोग एम्बुलेंस,क्वार्नटेन सेंटर और दवाई वितरण आदि कार्य किए।साहू सदन को क्वारेंटेन सेंटर बनाकर वहा दिन रात करोना मरीजों और उनके परिवारों के देख रेख में अपनी जान की परवाह किए बगैर लगे रहे।उनकी साहू समाज में इसी सक्रियता को देखते हुए प्रदेश साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के सह संयोजक की जिम्मेदारी समाज ने दी है।इसके लिए हिरेंद्र साहू जी ने प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष श्री टहल साहू जी उपाध्यक्ष श्री भुनेश्वर साहू जी,श्री मती मोहन कुमारी साहू जी,अखिल भारतीय तैलिक महासभा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू जी,प्रदेश महामंत्री श्री हलधर साहू श्री दयाराम साहू जी श्री हनुमंत साहू कोषाध्यक्ष श्री मालक राम साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ श्री लालाराम साहू अध्यक्ष राजीम भक्तिन समिति श्री लक्ष्मी नारायण साहू श्री मनीष साहू श्री कृष्णा कांत साहू कुरूद न्याय प्रकोष्ठ के संयोजक आनंद साहू पूर्व अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ आनंद साहू जिला अध्यक्ष धमतरी अवनेंद्र साहू श्रीमती केकती साहू श्री तोरण साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ श्री उमेश साहू सांसद प्रतिनिधि श्री यशवंत साहू महामंत्री श्री गणेश राम साहू कोषाध्यक्ष श्री हेमंत माला अध्यक्ष श्री तेजराम साहू उपाध्यक्ष श्री मनोज साहू पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी श्रीमती चंद्रकला साहू संयोजिका महिला प्रकोष्ठ श्री गणेश प्रसाद साहू उपाध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ तहसील अध्यक्ष गोपाल साहू श्री टीकाराम साहू श्री रूपचंद साहू श्री कामता प्रसाद साहू अध्यक्ष भखारा तहसील श्री रोहित साहू अध्यक्ष शहर तहसील श्री राम कुमार साहू श्री मती चंद्रभागा साहू श्रीमती मंजूषा साहू श्री मिनेश साहू श्री डेरहु साहू श्री अरुण साहू युवा प्रकोष्ठ संगठन मंत्री श्री कामता साहू उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ श्री कुलदीप साहू रायपुर संभाग कार्यकारी अध्यक्ष श्री बीरेंद्र साहू श्री परमेश्वर साहू युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग संगठन सचिव नरेश साहू श्रीमती श्यामा साहू श्रीमती प्रभा साहू श्रीमती रितु साहू डॉ भूपेंद्र साहू संयोजक मीडिया श्री यशवंत साहू पत्रकार हरीश साहू श्री दुर्गेश साहू नगरी श्री पवन गजपाल उमाकांत साहू देवेंद्र साहू नमन साहू रामेश्वर गंगबेर गजानंद साहू श्री ह्रदय साहू प्रदुम साहू केवल राम साहू अनिरुद्ध सुभाष साहू नगरी सुभाष साहू परमा साहू संजू साहू तथा सभी युवा प्रकोष्ठ साथी गण ग्राम परीक्षेत्र नगर तहसील जिला एवं प्रदेश के सभी सम्मानित पदाधिकारीगण सामाजिक बंधुओ माताओं के प्रति आभार प्रकट किया है और इस जिमेदारी को पूरी ईमानदारी लगन और समाज के प्रत्येक क्षेत्र में तत्परता से काम करना और समाज में युवाओं की भूमिका को और सक्रिय करने,प्रत्येक गांव में साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ टीम कर्मा दल नियुक्त करना और सामाजिक भाई बहनों को सही राह में बनाए रखने के साथ रूढ़िवादी सामाजिक परंपराओं एवं मान्यताओं को खत्म कर नवजागरण के साथ समाज को निरंतर प्रगति समाज के लोगों के आर्थिक समृद्धि शैक्षणिक बौद्धिक विकास हेतु निरंतर प्रयासरत होकर समाज को मजबूती के साथ प्रदेश एवं राष्ट्र में स्थापित करने के लिए निरंतर कार्य युवाओं को साथ लेकर एवं सभी वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समाज हित में कार्य करने की बात प्रमुखता से कही है।
No comments