Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

दानवीर भामाशाह जी की जयंती के अवसर पर निकली कलश शोभायात्रा, युवाओं ने किया रक्तदान

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- गौरवशाली साहू तैलिक समाज के गौरव एवं आदर्श दानवीर भामाशाह जी की जयंती के अवसर पर त्रिकुटी धाम परीक्...

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- गौरवशाली साहू तैलिक समाज के गौरव एवं आदर्श दानवीर भामाशाह जी की जयंती के अवसर पर त्रिकुटी धाम परीक्षेत्र कोसमर्रा एवं ग्रामीण साहू समाज बगदेही के संयुक्त तत्वाधान में दानवीर भामाशाह जयंती पर भव्य महोत्सव का अयोजन किया जिसमें कलश यात्रा शोभायात्रा, युवाओं के द्वारा रक्त दान, रामायण जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।

सर्वप्रथम त्रिकुटी धाम परीक्षेत्र साहू समाज कोसमर्रा द्वारा बगदेही में युवाओं के द्वारा रक्त दान किया जिसमें 45 युवाओं ने रक्त दान किया। जिसके बाद गांव में महिलाओं के द्वारा गांव में कलश यात्रा निकाली गई। वही कलश यात्रा में माताओं-बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तत्पश्चात मंच पर अतिथियों का सम्मान किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि अवनेंद्र साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी, श्रीमति केकती साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी, शारदा लोकनाथ साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, गोविंद साहू सभापति जिला पंचायत धमतरी, कृष्ण कुमार पटेल एसडीओपी कुरूद,कामता साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज भखारा, मीलूराम साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू समाज भखारा, गणेश राम साहू संरक्षक तहसील साहू समाज भखारा, चोवाराम साहू सचिव, गजेंद्र साहू सदस्य जनपद पंचायत कुरूद, संतोष साहू जनपद सदस्य, अमरदीप साहू गुजरा घनश्याम साहू, जीवनलाल साहू, भूषण साहू, अशोक साहू,बिसौहा राम साहू, नमु लाल साहू, विष्णु साहू, प्रभु लाल साहू, लक्ष्मण साहू, छबि लाल साहू, सोमन साहू, उत्तम साहू, महेंद्र साहू, मुकेश साहू, शिव साहू, सुमन साहू, लक्ष्मण दास साहू सहित गांव के वरिष्ठ एव बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

      रात्रि में सुमधुर राम रहीम मानस परिवार चटौद का कार्यक्रम रखा गया था। समाज के अतिथियों ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बच्चों का सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के सामाजिक जन उपस्थित रहे।

No comments