Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सालों बाद धमतरी में बिछेगी शतरंज बिसात, भारत के प्राचीन खेल "चतुरंग" के प्रति रुचि जगाने आनंद पवार फैंस एवं प्रयास क्रीड़ा समिति परेवाडीह का संयुक्त आयोजन

      धमतरी की छुपी प्रतिभा को सबके सामने लाना ही आयोजन का उद्देश्य - आनंद पवार मुकेश कश्यप धमतरी:- नगर में प्रतिभा की कोई कमी नही है,खेल ह...

 

    धमतरी की छुपी प्रतिभा को सबके सामने लाना ही आयोजन का उद्देश्य - आनंद पवार

मुकेश कश्यप धमतरी:- नगर में प्रतिभा की कोई कमी नही है,खेल हो शिक्षा प्रत्येक क्षेत्र में धमतरी ने खुद को स्थापित करने के साथ-साथ अपना लोहा भी मनवाया है।धमतरी क्षेत्र में क्रिकेट,फुटबॉल एवं अन्य खेलों के लगातार छोटे बड़े आयोजन होते रहते है,लेकिन बहुत सारे खेल ऐसे है जिनकी प्रतियोगिता का आयोजन न तो बहुत दिनों से हुआ है और ना ही इनके खिलाड़ी आजकल नज़र आते है,कई वर्षों की प्रतीक्षा के बाद धमतरी में इस महीने की 16 तारीख को शतरंज की बिसात बिछने जा रही है। आनंद पवार फैंस धमतरी एवं प्रयास क्रीडा समिति परेवाडीह के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री ट्रॉफी (एकदिवसीय राज्य स्तरीय ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता) का आयोजन किया जा है। इस प्रतियोगिता में रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव, गरियाबंद, कोरबा, कांकेर, धमतरी जिले से लगभग 100 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर करेंगे।इस प्रतियोगिता में   शतरंज की स्विस लीग विधि से विजेता का निर्णय लिया जाएगा,एक स्विस टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट के समान है जिसमें कोई भी खिलाड़ी समाप्त नहीं होता है।

हर खिलाड़ी हर दौर में खेलेगा, और टूर्नामेंट के अंत में सबसे ज्यादा अंकों वाला खिलाड़ी विजेता होता है। स्विस टूर्नामेंट में आप हर दूसरे खिलाड़ी से नहीं खेलते हैं, पहले दौर के बाद, जोड़ियाँ प्रदर्शन पर आधारित होती हैं, जो जीतते हैं उनका दूसरे विजेताओं के साथ मिलान किया जाता है, हारने वालों का हारे हुए लोगों के साथ मिलान किया जाता है इस तरह से लगभग सभी खिलाड़ियों को अंत तक अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।इस आयोजन के बारे में प्रतियोगिता के मार्गदर्शक आनंद पवार ने बताया कि एक समय हुआ करता था जब हमारे नगर के गली मोहल्लों में शतरंज खेलते लोग दिखाई देते थे,खिलाड़ियों के अलावा दर्शक भी इस इंतज़ार में रहते थे कि कब सड़क की स्ट्रीट लाइट जगमगाए और शह-मात का यह खेल शुरू हो,लेकिन इन खिलाड़ियों को कोई मंच ना मिल सकने की वजह से उनकी प्रतिभा बस  उस गली मोहल्ले तक ही सीमित रह जाती थी,आज भी कुछ लोग इस खेल में बेहद रुचि लेते है,इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम मुख्यमंत्री ट्रॉफी राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहे है,जिससे इस खेल के प्रति धमतरी के लोगों में  फिरसे रुचि पैदा हो सके और भारत के इस प्राचीन खेल "चतुरंग" को खेल कर हमारे क्षेत्र के युवाओं को अपना बौद्धिक विकास करने में सहायता मिल सके।

No comments