छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- शासकीय प्राथमिक शाला उड़ेना में अँगना मा शिक्षा कार्य क्रम के तहत ,आज प्राथमिक शाला उड़ेना में गांव...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप धमतरी:- शासकीय प्राथमिक शाला उड़ेना में अँगना मा शिक्षा कार्य क्रम के तहत ,आज प्राथमिक शाला उड़ेना में गांव के समस्त माताओं को आमंत्रित कर गांव के आँगन बाड़ी में पढ़ने वाले 5 से 6 वर्ष के सभी बच्चो की माताओं को आमंत्रित कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।माताओं की उपस्थिति में पढ़ई -तिहार कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन वंदन के साथ की गई ।तत्पश्चात ए. एम.सी. प्रभारी शिक्षिकाश्रीमती नेहा हिंदुजा श्री मती भगवती पटेल के नेतृत्व में उपस्थित सभी माताओं को पढ़ई तिहार कार्यक्रम की जानकारी एवं उक्त आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए ,ग्रीष्मकालीन अवकाश पर बच्चों की बुनियादी शिक्षा पर विशेष फोकस करते हुए ,सभी माताओं के समूह रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया गया ।व बच्चो का आकलन के तरीके बताए गए।
तत्पश्चात प्रधान पाठक के. के .पटेल उपस्थित माताओं को संबोधित किया जिसमें मन में उत्साह रखकर बच्चों की बुनियादी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु माताओं से विनम्र निवेदन किया गया। तत्पश्चात एम.के .साहू सहायक शिक्षक ने उपस्थित माताओं को ग्रीष्म अवकाश में विद्यालय बंद रहता है ,इस अवधि में बुनियादी शिक्षा हेतु - माताओं की भूमिका पर विशेष जोर देते हुए ,मिले रिपोर्ट कार्ड को 16 जून के पहले जमा करने कहा गया। बच्चो के समय का सदुपयोग करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नेहा हिंदूजा सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला उड़ेना द्वारा किया गया इस अवसर पर कुमारी उर्मिला पाटिल, श्री मति मोनिका दीवान, पवन देवदास ,,विष्णु प्रसाद हिरवानी, केसव राम सिन्हा, सरस्वती कुर्रे,रुपा साहू, ममता दीवान, फगनी दीवान , तुकेश्वरी, तोमेश्वरी, तीजन बाई साहू आंगन बाड़ी कार्य कर्ता श्रीमती अनीता सोनी, उर्वशी साहू, व अन्य ग्रामीण माताओं की उपस्थिति सराहनीय रहा ।
No comments