छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- प्रदेश भाजपा एवं ज़िला भाजपा के निर्देशन में कुरूद विधानसभा के सभी मंडलों के सभी 42शक्ति केन्द्रों...
मुकेश कश्यप कुरुद:- प्रदेश भाजपा एवं ज़िला भाजपा के निर्देशन में कुरूद विधानसभा के सभी मंडलों के सभी 42शक्ति केन्द्रों से प्रभारी, संयोजक, सहयंयोजक, मंडल एवं ज़िला पदाधिकारियों का सम्मेलन हुआ।
कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री आवास के 7हितग्राहियों को सम्मानित किया गया पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा वार्ड क्रमांक 12 भाजपा कार्यालय के पीछे गली में कमल का फ़ुल बनाकर अगामी विधानसभा चुनाव में विजय श्री के लिए आग़ाज़ किया गया।
इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों में भाजपा पदाधिकारीगण महेन्द्र पंडित,निरंजन सिन्हा, ज्योति चन्द्राकर, पुष्पलता देवांगन, गौकरण साहु, श्याम साहु, त्रिलोकचंद जैन, रामस्वरूप साहु, बीरेन्द्र साहु, भीम साहू, हरिशंकर सोनवानी, कुलेश्वर चन्द्राकर, पुष्पेन्द्र साहु, होरीलाल साहु सहित कार्यक्रम मे मंडल के प्रभारीगण, महामंत्रीगण, मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्षगण, शक्ति केन्द्र प्रभारी, संयोजक एवं सहसंयोजकगण सम्मिलित हुए ! कार्यक्रम का संचालन कुरूद महामंत्री प्रभात बैस एवं इस आयोजन मे सबका आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक भानु चन्द्राकर ने किया ।
No comments