छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप भखारा:- पारंपरिक अक्ती अक्षय तृतीया पूरे ग्राम कोलियारी के साथ साथ पूरे अंचल में धूम धाम से मनाया गया राजीव...
मुकेश कश्यप भखारा:- पारंपरिक अक्ती अक्षय तृतीया पूरे ग्राम कोलियारी के साथ साथ पूरे अंचल में धूम धाम से मनाया गया राजीव युवा मितान क्लब एवम अक्ती विवाह समिति कोलियारी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विवाह के सभी क्रियाकलापों को ध्यान में रखते हुए पूरे उत्साह के साथ मनाया इस आयोजन में खास बात यह रहि की वर वधु का नाम भूपेश संग मुक्तेश्वरी रखा गया जो आकर्षण का केन्द्र रहा इस पर चर्चा करते हुए राजीव युवा मितान क्लब कुरूद विधानसभा समन्वयक राजू साहू ने बताया की अक्ती पर्व हमारा पारम्परिक और महत्वपूर्ण त्यौहार है कृषक भाईयो के लिए पौराणिक मान्यता के अनुसार आज से ही कृषि कार्य प्रारंभ करना शुभ माना जाता है साथ ही साथ सरकार द्वारा माटी पूजन दिवस का आयोजन भी किया गया जबसे प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार बनी है तबसे प्रदेश के सभी तीज त्यौहार को महत्व मिला है और शासन स्तर में यह त्यौहार मनाया जाता है।
साथ ही साथ चाहे अनूसूचित जाति, जनजाति एवम सामान्य क्षेत्रों के प्रमुख त्यौहार के लिऐ प्रोत्साहन राशि की भी व्यव्स्था पंचायत स्तर पर 10_ 10हजार की राशि दो किस्तों में मिलेगी, राजीव युवा मितान क्लब का भी गठन सामाजिक, धार्मिक, खेलकूद ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से ही किया गया है अतः भूपेश संग मुक्तेश्वरी यह वाक्य मुख्यमंत्री जी के छत्तीसगढ़िया तीज त्यौहार को महत्व दिलाने उसके सोच और समर्पण के लिऐ आयोजक समिती द्वारा रखा गया इस आयोजन में तेल मायान के बरात टीकावान संबंधी सभी रीति रिवाजों को पूर्ण किया साथ ही साथ गांव विभिन्न जगहों पर मनाए जा रहे अक्ती विवाह में राजीव युवा मितान के द्वारा सम्मिलित होकर टीकावान दीया गया जिसमे सम्मिलिति होने क्षेत्र के पुर्व वा वर्तमान जनप्रतिनिधि भरत नहर,महेंद्रसाहु, पुर्व सरपंच राधिका ध्रुव, युवा मितान अध्यक्ष गैंदलाल साहू, रघुनंदन साहू, वीरेंद्र साहू, बीरबल मानिकपुरी, पंच गण बाबूलाल, तोरण, प्रेम,भानुमती, सुरेखा, कुलेशवरसहु, रामरतन साहू , दरबारी साहू, ईश्वर साहू,दयानंद, गिरधर, सूर्यकांत, परमेशवर, भूपेश, भगबती, मान बाई, सुनीति, अहिमन,तरुणा, नूपा, तृप्ति, कुसुम, वासनी, नीलम, जीतू, शीतल, पायल सुमित, गौरव, लीना, अतुल, वेदांत सहित ग्रामीण जनअधिक संख्या में सम्मिलित हुए
No comments