छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- नगर पंचायत कुरुद वर्ड क्रमांक 02 की पार्षद श्रीमति सुचिता मनोज अग्रवाल ने जनसेवा में अपनी सहभागिता प्रदान करते ...
कुरूद:- नगर पंचायत कुरुद वर्ड क्रमांक 02 की पार्षद श्रीमति सुचिता मनोज अग्रवाल ने जनसेवा में अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए पार्षद निधि से उपलब्ध जिम इक्वीमेंट्स निर्माण के लिए कार्य को गति प्रदान की।इस स्थान पर युवा व हर वर्ग के लोग फिटनेश को मजबूत बनाएगे।यहां सभी को पुश अप टेबल डम्बल, हेवी वैट की एक्सरसाइज की सुविधा मिलेगी।
आज सुबह अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में जिम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती सुचिता मनोज अग्रवाल पार्षद की अध्यक्षता मे किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने सभी युवाओं को रूटीन में जिम आकर स्वस्थ शरीर और स्वस्थ जीवन पर अग्रसर रहने की बात कही साथ ही जिम के उपकरणों को पूरा करने की खातिर मल्टीफक्शनल इक्विपमेंट की घोषणा भी की। अध्यक्षता कर रही श्रीमती अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों, युवाओं को बधाई दीइस अवसर पर सभापति मनीष साहू ,डूमेश साहू ,रोशन जांगड़े, एल्डरमैन मनोज अग्रवाल, पार्षद उत्तम साहू, राघवेंद्र सोनी,अवनीश तिवारी, हरीश केला,दिनेश केला, प्रसन्न नायडू, सीएमओ दीपक खड़े आदि मौजूद थे।
No comments