भिलाई :- आज भाजपा के वह सभी पार्षद जिन्हे बजट बैठक में उपहार वापस करने के संबंध में अमर्यादित आचरण का दोषी बताकर सामान्य सभा में संकल्प पारि...
भिलाई:- आज भाजपा के वह सभी पार्षद जिन्हे बजट बैठक में उपहार वापस करने के संबंध में अमर्यादित आचरण का दोषी बताकर सामान्य सभा में संकल्प पारित कर नगर निगम आयुक्त के द्वारा संभागायुक्त को पार्षदों की बर्खास्तगी के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया। उन सभी 9 पार्षदों ने प्रेस वार्ता लेते हुए महत्वपूर्ण विषयों को उजागर किया। प्रेस वार्ता में पार्षद भोजराज सेना व पीयूष मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि 31/03/ 2023 को होने वाली बजट बैठक के एक रात पूर्व कुछ लोगों के द्वारा कार में रखकर मिक्सर फूड प्रोसेसर सभी पार्षदों के घर पहुंचाया गया इसके साथ ही विपक्ष के पार्षदों को यह संदेश भी भिजवाया गया कि कल की बजट बैठक में सेक्टर 7 के निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट जज की दीवार धराशाई हो गई थी जिस ने विपक्ष के लोगों द्वारा सभी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग लगातार की जा रही थी उक्त प्रकरण में एक महिला सब इंजीनियर को बलि का बकरा बनाकर सस्पेंड कर दिया गया व अन्य दोषी जिनमे सहायक अभियंता और ठेकेदार को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त कार्य की टेस्ट रिपोर्ट के लिए जारी पत्र में जिस सहायक अभियंता के हस्ताक्षर हैं जिसे सस्पेंड नहीं किया और न ही ठेकेदार को ब्लैकलेस्टेड किया गया बल्कि उसे बचाने के लिए यह सारा षड्यंत्र किया गया है वो ही सहायक अभियंता परियोजना शाखा में भी प्रभारी सहायक अभियंता के रूप में पदस्थ है जबकि कई सीनियर सहायक अभियंता नगर निगम में है पर उन सभी को लूप लाइन में रख एक व्यक्ति को ही सभी महत्वपूर्ण विभागों में पदस्थ किया गया है। इसके बाद जिन पार्षदों के द्वारा सेक्टर 7 निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट की घटना में कार्रवाई की मांग की जा रही थी उन सभी पार्षदों को सामान्य सभा में षडयंत्र पूर्वक दोषी बताकर इसी सहायक अभियंता को नगर निगम का सचिव का दायित्व भी दे दिया गया। ।
नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने कहा कि धारा 36 में अध्यक्ष को सभा के संचालन में यह अधिकार है कि यदि किसी पार्षद का आचरण और मर्यादित है तो अध्यक्ष उसे उस सभा से चले जाने के लिए आदेशित कर सकेगा और वह पार्षद सभा से उठकर चला जाएगा यदि इसके बाद भी बैठक में वह पार्षद बना रहता है तो अध्यक्षों से आने वाली अन्य सभा के लिए सभा से बर्खास्त कर सकेगा किंतु इसकी अवधि 15 दिन से अधिक नहीं होनी चाहिए अध्यक्ष इस बात का भी ध्यान रखेगा। अध्यक्ष को किसी पार्षद को पार्षद पद से बर्खास्त कर देने का अधिकार नहीं है। यदि नगर निगम की बजट बैठक में किसी भी पार्षद का आचरण अमर्यादित था तो अध्यक्ष के द्वारा उसे चेतावनी दी जानी चाहिए थी या सभा से बाहर चले जाने का आदेश दिया जाना चाहिए था किंतु अध्यक्ष ने ऐसा कुछ भी नहीं किया और सभा के कार्यवाही विवरण में भी इस बात का उल्लेख नहीं है इससे स्पष्ट होता है कि विपक्ष के किसी भी पार्षद का आचरण अमर्यादित नहीं था केवल द्वेषपूर्ण कार्यवाही के लिए संभाग आयुक्त को पत्र प्रेषित कर पार्षदों को डराने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। पार्षद पीयूष मिश्रा ने कहा इस घटना से कांग्रेस का असली चेहरा उजागर हो गया है लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह पहली बार होगा कि रिश्वत देने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने की बजाय रिश्वत ना लेने वालों के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है। विपक्ष के पार्षदों पर ये अनैतिक कार्रवाई इस बात से प्रमाणित होती है कि कांग्रेस के भिलाई जिला अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा है कि हम राहुल गांधी का बदला इन पार्षदों से लेंगे तो अध्यक्ष यह बताएं कि अपने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को वह लोग हम पार्षदों के बराबर लाकर खड़ा कर दिए हैं या हम लोगों को ऊपर उठा कर उनके बराबर खड़ा कर दिया राहुल गांधी के ऊपर हुई कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर हुई है तो क्या न्यायालय का बदला हम पार्षदों से लेना चाह रहे हैं। हम लोगों के ऊपर अमर्यादित आचरण का आरोप लगाया जा रहा है किंतु कार्य विवरणी में या संभाग आयुक्त को भेजे गए पत्र में ऐसी किसी भी घटना का उल्लेख नहीं किया गया है कि हम विपक्ष के पार्षदों ने कौन सा अमर्यादित कृत्य कार्य किया है । सूचना के अधिकार में हम लोगों के द्वारा सामान्य सभा की कार्य विवरण मांगी थी साथ में सभा की कराए जाने वाली वीडियो रिकॉर्डिंग की सीडी भी उपलब्ध कराने के लिए मांग की गई थी किंतु हम लोगों को वीडियो रिकॉर्डिंग की सीडी उपलब्ध नहीं कराई गई क्योंकि इनको पता है कि वीडियो रिकॉर्डिंग और सामान्य सभा के कार्य विवरणी में अंतर है । संकल्प के साथ छेड़खानी गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है इसके लिए हम सभी पार्षद नगर निगम अध्यक्ष और सचिव जो कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए संकल्प के कार्य विवरणी के साथ छेड़छाड़ करने के दोषी हैं उनके विरुद्ध न्यायालय जाकर एफ .आई. आर. करने की मांग करेंगे साथ ही न्यायालय से यह निवेदन करेंगे कि उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाए। हम सभी पार्षद महापौर के द्वारा भिजवाए गए हो उपहार के लिए और सामान सभा में महत्वपूर्ण विषयों को ना उठाने के लिए उपहार के रूप में जो रिश्वत भेजा गया है उस संबंध में आर्थिक अपराध शाखा व पुलिस में अपराध दर्ज करने की मांग करेंगे और प्रशासन का सहयोग ना मिलने की स्थिति में न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत करेंगे। साथ ही न्यायालय से महापौर के खिलाफ 19 (ख) कार्यवाही के तहत बर्खास्तगी की मांग करेंगे। हम सभी विपक्ष के पार्षदों को भिलाई शहर की जनता के प्रतिष्ठानों में नियमितीकरण के नाम पर की जा रही तालाबंदी और लोगों के घरों में भय का वातावरण बनाने के लिए भेजे जा रहे नियमितीकरण के संबंध में नोटिस और सेक्टर 7 में निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट के महत्वपूर्ण विषय को ना उठाने के संबंध में लालच देने का प्रयास किया गया है इसको लेकर हम न्यायालय में आगे की लड़ाई लड़ेंगे हम सभी भारतीय जनता पार्टी के पार्षद एक हैं और एक दूसरे के साथ खड़े हैं भिलाई की जनता ने हमें भिलाई के हित में आवाज उठाने के लिए नगर निगम में चुनकर भेजा है हम किसी भी कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं और आगे भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध और कांग्रेस की सरकार की नीतियों के विरुद्ध पुरजोर होकर लड़ाई लड़ते रहेंगे। प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा,पार्षद पीयूष मिश्रा,महेश वर्मा,विनोद सिंह,वीना चंद्राकर स्मिता डोडके ,सत्यदेवी जयसवाल,गिरिजा बंछोर संतोष मौर्य उपस्थित थे।
No comments