छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- शुक्रवार को गौरवशाली साहू तैलिक समाज के गौरव एवं आदर्श दानवीर भामाशाह जी की जयंती के अवसर पर तहसी...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरुद:- शुक्रवार को गौरवशाली साहू तैलिक समाज के गौरव एवं आदर्श दानवीर भामाशाह जी की जयंती के अवसर पर तहसील साहू समाज कुरूद एवं समस्त परिक्षेत्र, ग्रामीण साहू समाज के संयुक्त तत्वाधान में कुरूद में दानवीर भामाशाह जयंती पर भव्य महोत्सव का आयोजन कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
सर्वप्रथम तहसील युवा साहू समाज कुरूद द्वारा सुबह चंडी माता मंदिर से भव्य बाइक रैली निकाली गई।जिसमें प्रत्येक गांव से युवा साथी अधिक से अधिक संख्या में शामिल हुए।बाइक रैली पश्चात चंडी माता मंदिर से पूजा अर्चना कर ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गयी। इस शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया।धुमाल की मधुर थाप पर निकली इस शोभायात्रा में भक्तिमयी मनभावन वातावरण में लोग शामिल हुए। कलश यात्रा में माताओं-बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। शोभायात्रा नगर भ्रमण कर पुरानी मंडी प्रांगण में पहुंची जहां दोपहर में समाज के अतिथियों एवं दानवीर सामाजिक भाइयों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के सामाजिक जन उपस्थित रहे।
No comments