छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- सोमवार को ब्राह्मण समाज कुरुद के तत्वाधान में परशुराम जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली ग...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरुद:- सोमवार को ब्राह्मण समाज कुरुद के तत्वाधान में परशुराम जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।
सोमवार शाम को ब्राम्हण समाज द्वारा नगर की नगर की आराध्य देवी माँ चंडी मन्दिर से शाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई,जो कि थाना चौक ,पुराना बाजार ,हुतात्मा चौक ,सरोजनी चौक ,कारगिल चौक से होते हुए इनडोर स्टेडियम पहुंची जहां ब्राह्मण समाज सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य जनों द्वारा भगवान परशुराम जी की पूजा-अर्चना कर समाज एवं जनकल्याण की कामना की गई।शोभायात्रा के दौरान विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में प्रमोद शर्मा विधायक बलौदाबाजार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ,राजनीति संगठनों व सेवाभावी संगठनो द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी ,वरिष्ठ जन ,नगर के जनप्रतिनिधि व गणमान्य जन उपस्थित थे।
No comments