Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरूद में "जेके लक्ष्मी सीमेंट" रिटेलर का हुआ सम्मान

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज चंदन शर्मा कुरूद:- बिल्डिंग एसोसिएट कुरूद द्वारा आयोजित किया गया रिटेलरों का सम्मान समारोह एवं प्रीतिभोज का आयोजन। जि...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

चंदन शर्मा कुरूद:- बिल्डिंग एसोसिएट कुरूद द्वारा आयोजित किया गया रिटेलरों का सम्मान समारोह एवं प्रीतिभोज का आयोजन। जिसमे जिले भर के विक्रेताओं ने शिरकत करते हुए अपने अनुभव साझा किया।

       बिल्डिंग एसोसिएट कुरूद एवं जे के लक्ष्मी सीमेंट द्वारा रिटेलरों को सम्मानित किया गया।पुरस्कार वितरण बिल्डिंग एसोसिएट के संचालक ओम प्रकाश केला, अतुल केला,आशीष केला द्वारा किया गया। जिसमे पहला पुरस्कार आलोक सिन्हा नगरी प्रकाश कोसले धमतरी को एवं दूसरा पुरस्कार विजय ट्रेडर्स तीसरा बालाजी ट्रेडर्स चौथा कमलेश मनोहरे एवं पांचवा नाहटा जी नगरीको प्रदान किया गया। इस अवसर पर जीएम अभिषेक अग्निहोत्री द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट पर स्पीच भी प्रदान की गई। इस अवसर पर सेल्स ऑफिसर विकास साहू उमेश वर्मा विष्णु प्रसाद जनक कुमार पटेल आदि मौजूद थे। उक्त आयोजन में क्विज सिंग ए सॉन्ग कांटेस्ट भी कराया गया जिसमे सभी लोगों ने भाग लिया साथ ही छत्तीसगढ़ी नाचा प्रोग्राम भी कराया गया।

No comments