Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

साहू समाज के शिक्षको ने ली जिम्मेदारी पूरे 12गांवों में बच्चो के लिए खोला सीखने सिखाने का केंद्र

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- ग्रीष्मावकाश में परिक्षेत्र साहू समाज बानगर के नेतृत्व में कर्मचारी प्रकोष्ठ के सभी शिक्षको के समर्...

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- ग्रीष्मावकाश में परिक्षेत्र साहू समाज बानगर के नेतृत्व में कर्मचारी प्रकोष्ठ के सभी शिक्षको के समर्पित सहयोग से 12गांवों में 14मई से निः बाल रचनात्मक ग्रीष्म कालीन शिविर का चल रहा है ।कर्मचारी प्रकोष्ठ के संजोजक मनोज कुमार साहू शिक्षक ने बताया कि गर्मी में बच्चो का स्कूल बंद होने के होने के कारण बच्चे इधर-उधर घूमते हैं, उसे कोई लाभ नहीं होता। अतः अवकाश के समय का सदुपयोग करते हुए। सभी शिक्षकों ने प्लानिंग करके सभी बच्चो में भाषाई कौशल विकास एवं गणित की बुनियादी कौशल विकास हेतु एवं बाल रचनात्मक विभिन्न कलाकृतियों में रुचि बढ़ाने हेतु समर कैंप का आयोजन पूरे परिक्षेत्र के 12ग्रामो मोंगरा, खैरा, कोकड़ी कातलबोड़, डांडेसरा, सिंधौरी खुर्द, सिंधौरी कला, परसवानी, बानगर, मंदरौद, सेलदीप ,जोरातराई में सीखने सिखाने का केंद्र खोला गया है। 

जिसमे अभिव्यक्ति कौशल ,,कलाकृति, कागज के मुखोटे, अखबारी टोपी, क्ले आर्ट, मिट्टी के खिलौने ,कहानी निर्माण, पेंटिंग, चित्रकारी ,मुखौटे निर्माण ,गणित की संक्रियाएँ, tlm निर्माण इत्यादि मनोरंजक तरीके से सिखाया जा रहा है। इस प्रकार के कार्य की सराहना समस्त ग्राम के ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा। अपने बच्चों को शिक्षण केंद्र में भेजने हेतु उत्सुक है। इस प्रकार शिक्षको द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की सराहना सर्व समाज के लोग कर रहे है। इसके अतिरिक्त कक्षा नवमी से बारहवीं तक समस्त बच्चों की क्लास वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी ग्राम कातालबोड़ में 1मई से लगातार जारी है, विकास खंड कुरुद अंचल के विभिन्न ग्रामों से बच्चे निः शुल्क शैक्षिक मार्गदर्शन शिविर पहुंचकर लाभ ले रहे लगभग 300 बच्चों की उपस्थिति प्रति दिवस रहता है।

No comments