Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बेमौसम की लगातार बारिश से कुम्हार समाज हुआ हलाकान- सन्तोष प्रजापति

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- अचानक की बेमौसम की बारिश से कुम्हार समाज हुआ हलाकान पिछले वर्ष की लगातार बारिश में कुम्हार समाज के सामने संकट...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरूद:- अचानक की बेमौसम की बारिश से कुम्हार समाज हुआ हलाकान पिछले वर्ष की लगातार बारिश में कुम्हार समाज के सामने संकट भरा समय आ गया था । जैसे तैसे कुम्हार समाज इस वर्ष एक अच्छे उम्मीद के साथ अपने  परम्परागत व्यवसाय ईंट धन्धा के काम में व्यस्त था लेकिन एक फ़िर बेमौसम की बारिश की मार झेलनी पड़ी और इस वर्ष की लगातार कई दिनों की बारिश से कुम्हार समाज का बहुत नुक्सान हुआ है।

आज तक कुम्हार समाज के लोगों के लिए किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया और ना ही किसी तरह का मुआवजा भी नहीं

मिलता कुम्हार समाज के लोग परेशान हो गये है उनके सामने बहुत ही बुरे दिन आ गए हैं।

प्रजापति कुम्हार समाज के पूर्व अध्यक्ष सन्तोष प्रजापति  ने बताया की  ईंट धन्धा अब पुरी तरह से तबाह हो चुका है‌ उनके परखान्दा स्थित भट्टा‌ में बहुत नुकसान हुआ अगर ऐसी ही स्थिति रही तो आने वाले समय में जीवन यापन करना बहुत ही मुश्किल होने वाला है।

      संपादक

प्रदीप गंजीर (छ.ग)

माें 9425230709

No comments