छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कातलबोड़ का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा दसवीं में कुल ...
मुकेश कश्यप कुरुद:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कातलबोड़ का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा दसवीं में कुल 55विद्यार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए जिसमें 48 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसने 24 प्रथम श्रेणी 17द्वितीय श्रेणी एवं 7तृतीय श्रेणी प्राप्त किए इस प्रकार कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 87.2%रहा इसी प्रकार कक्षा 12वीं में 81 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए जिसमें 37 प्रथम 39 द्वितीय तथा 4 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम कला संकाय 100% विज्ञान संकाय 100% वाणिज्य संकाय 100% एवं कृषि संकाय 93% रहा।
No comments