छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- ग्राम बारना और झुरानवागांव के क्रिकेट खिलाड़ियों और ग्रामीणों के आमंत्रण पर युवा नेता आनंद पवार ग्रा...
मुकेश कश्यप कुरुद:- ग्राम बारना और झुरानवागांव के क्रिकेट खिलाड़ियों और ग्रामीणों के आमंत्रण पर युवा नेता आनंद पवार ग्राम बारना पहुँचे,युवा नेता आनंद पवार और साथियों द्वारा लगातार किये जा रहे खेल,संस्कृति,शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में सार्वजनिक कार्यक्रमों से प्रभावित होकर ग्रामवासियों ने उन्हें बारना और झुरनवागांव के मध्य आयोजित मैत्री मैच का साक्षी बनने के लिए बुलाया,जहाँ युवा नेता *आनंद पवार ने उन्हें तिरंगा जर्सी भेंट कर युवाओं का उत्साह वर्धन किया*,उन्होंने बताया कि धमतरी में आयोजित मुख्यमंत्री ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्रामीण टीमों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई,लेकिन बारना और झुरानवागांव क्षेत्र के युवा संसाधनों की कमी के चलते इस प्रतियोगिता में हिस्सा नही ले पाए थे और इसके पीछे कुछ तकनीकी कारण भी रहे।क्षेत्र के युवाओं ने उनसे मिलकर अपनी इस समस्या से अवगत करवाया था,इस पर उन्होंने युवाओं को टीम बनाकर लगातार अभ्यासरत रहने को कहा था।युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि युवावस्था वह समय है जब शारिरिक और मानसिक ऊर्जा सबसे अधिक होती है,लेकिन साथ ही यह ऊर्जा अनियंत्रित और दिशाहीन भी होती है,अब यह हम पर निर्भर होता है कि हम इस ऊर्जा पर नियंत्रण रखकर उसे सही दिशा कैसे दे सकते है,मेरा सदैव प्रयास रहा है कि युवा अपनी ऊर्जा का सही ढंग से प्रबंधन सीखें और अपनी ऊर्जा का निवेश सही दिशा में करें, ग्राम बारना क्षेत्र के युवाओं ने मुझसे मिलकर क्रिकेट और अन्य खेलो के प्रति अपनी रुचि के बारे में बताया था।युवाओं के इस लगाव को देखते हुए मैंने प्रयास किया है कि वे खेल के माध्यम से अपनी ऊर्जा का सही उपयोग कर सकें और हमारे क्षेत्र का नाम रौशन करें।
मैंने सभी से विशेष अनुरोध किया है कि नशे से दूर रहें और अपने क्षेत्र,राज्य और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए
एक जागरूक नागरिक की भूमिका निभाएं। इस दौरान पूर्व सैनिक दिलीप निषाद, सरपंच बारना ललिता ध्रुव, पूर्व सैनिक प्रदीप साहू, रूपम यादव, हेम प्रकाश साहू, अंकित सही कप्तान, नरेश विश्वकर्मऊ, गौतम साहू, देवेंद्र साहू,भानु पंकज, हिरेंद्र, हिमांशु, भावेश, विनय, संतोष, टिकेंंद्र, देवनारायण, राजू साहू,कोमल साहू,लिलेश्वर साहू,गोपी पटेल,चुम्मन साहू,सर्वेन्द्र साहू,देवेन्द्र प्रजापति,राहुल यादव,प्रमुख साहू,अमित पटेल,कृष्णकांत प्रजापति ,बलदाऊ विश्वकर्मा, योगेन्द्र निषाद, टिकेन्द्र साहू खिलेन्द्र पटेल, पंकज प्रजापति,भावेश यादव, संदीप साहू,वासुदेव पटेल, मितीलाल पटेल सहित ग्रामवासी बारना एवं झुरानवागांव उपस्थित रहे।
No comments