Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बानगर परिक्षेत्र साहू समाज की अनूठी पहल, निःशुल्क शैक्षिक कैरियर मार्ग दर्शन व प्रतियोगी परीक्षा हेतु निः शुल्क पुस्तकालय संचालन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- आज दिनांक 01मई 2023विश्व श्रमिक दिवस के पावन अवसर पर ,परिक्षेत्र साहू समाज बानगर (सिंगलद्वीप) क...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- आज दिनांक 01मई 2023विश्व श्रमिक दिवस के पावन अवसर पर ,परिक्षेत्र साहू समाज बानगर (सिंगलद्वीप) के तत्वावधान में - स्थान शा उच्च माध्यमिक शाला कातलबोड में शैक्षणिक कैरियर गाईडेंस सह माँ कर्मा ग्रन्थालय का भव्य शुभारंभ ,माँ सरस्वती एवं कर्मा माता की पूजन के साथ हुआ इस अवसर पर श्री प्रेमचंद साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज अपने अध्यक्षीय उदबोधन में बच्चों की स्वर्णिम भविष्य की सफलता हेतु कैरियर शैक्षिक शिविर एवं माँ कर्मा ग्रन्थालय कर्मचारी प्रकोष्ठ दान से लगभग 50 हजार रुपए के पुस्तको की ब्यवस्था किया गया है ।और विद्यार्थियों को समर्पित किया, कर्मचारी प्रकोष्ठ का सभी उपस्थित अतिथियों एवं ग्राम के गणमान्य नागरिको द्वारा काफी सराहना किया गया।इस कार्यक्रम में उपस्थित, नायब तहसीलदार चंद्रकुमार साहू रचनात्मक कार्य की प्रशंशा करते हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का विस्तृत विवरण,तहसीलदार निवेश कुरैठी कैरियर के चुनाव में आने वाले अड़चनों एवम स्थायित्व पर प्रकाश डालते हुए अपने लक्ष्य का निर्धारण 12वी के पूर्व कर लेने का सलाह दिया मुख्यातिथि अवनेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी ने लक्ष्य निर्धारण कर उस दिशा में आगे बढ़ें, आपकी आवश्यकता पूर्ति हेतु ऑफलाइन या ऑनलाइन E book सभी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु व विडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा विशेषज्ञों से मार्गदर्शन के लिए समाज सदैव आपके सहयोग के लिए संकल्पित है,।इस अवसर पर तोरण लाल साहू, राधेश्याम साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ कुरुद, महेंद्र साहू कर्मचारी प्रकोष्ठ तहसील कुरुद, डोमन प्रकाश बंजारे जी (psc कोचिंग) अजय कुमार निषाद प्राचार्य शा उ मा वि कातलबोड का मोटिवेशन स्पीच बच्चो को प्राप्त हुआ तत्पश्चात निशुल्क मां कर्मा ग्रंथालय का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर, लक्ष्मण साहू, जीवन साहू, काम राय साहू, हरीश साहू, मिलन साहू एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, सचिव कौशल साहू , मनोज साहू, खिलेश्वर साहू, रोशन साहू ,गणेश साहू ,कन्हैया साहू जी, टुकेेश्वर ,एकेश्वर, चिंता राम साहू, रविन्द्र साहूू, द्वारा सफल संचालन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियो द्वारा बच्चों को विस्तारपूर्वक मोटिवेशनल स्पीच द्वारा कैरियर की जानकारी प्रदान किया गया जिसे बच्चें बहुत ही ध्यानपूर्वक सुन रहे थे। पूरे कार्य क्रम लगभग 100 बच्चे व 53 पालक व सामाजिक पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया ।

No comments